अब तक 304 सार्वजनिक गणेश मंडलो ने ली अनुमति
इस वर्ष 500 से अधिक मंडलो में होगी गणेश प्रतिमा की स्थापना
* ग्रामीण क्षेत्र के 31 थाना क्षेत्र में 1309 मंडलो द्वारा की जाएगी विघ्नहर्ता की स्थापना
अमरावती/दि. 5 – गणेशोत्सव के शुभारंभ होने को महज अब एक दिन शेष है. 7 सितंबर से गणेशोत्सव का शुभारंभ हो जाएगा. इस वर्ष बुधवार 4 सितंबर तक अमरावती पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र में आनेवाले 10 थाना क्षेत्रो से कुल 304 सार्वजनिक गणेश मंडलो ने गणेश प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति ली है. यह आंकडा इस वर्ष 500 से अधिक तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
गत वर्ष अमरावती पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र के 10 थाना क्षेत्रो में कुल 499 सार्वजनिक गणेश मंडलो ने गणेश प्रतिमा की स्थापना की थी. इनमें राजापेठ थाना क्षेत्र में 59, कोतवाली 28, खोलापुरी गेट 32, भातकुली 19, बडनेरा 70, गाडगेनगर 80, नागपुरी गेट 17, वलगांव 43, फ्रेजरपुरा 46 और नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में 47 गणेश मंडलो ने गणेश प्रतिमा की स्थापना की थी. इसके अलावा 30 गांव में एक गांव एक गणपति विराजमान हुए थे. इस वर्ष बुधवार 4 सितंबर तक पुलिस स्टेशन निहाय कुल 304 सार्वजनिक गणेश मंडलो ने गणेश प्रतिमा स्थापन करने की पुलिस स्टेशन से अनुमति ले ली है. अन्य मंडलो की प्रक्रिया जारी है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में आंकडा बढने की संभावना है.
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आनेवाले 31 थाना क्षेत्र में गत वर्ष 1287 सार्वजनिक गणेश मंडलो ने गणेश प्रतिमा की स्थापना की थी. इस वर्ष यह आंकडा 1309 तक पहुंच गया है. इस कारण इस वर्ष गणेशोत्सव में भारी उत्साह दिखाई देनेवाला है. सभी सार्वजनिक गणेश मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गणेशोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटे हुए है.