* स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती
अमरावती/दि. 4– जिले व ग्रामीण इलाकों की तुलना में अमरावती शहर में डेंगू के संदिग्ध व पॉजिटिव मरीज अधिक है. जनवरी से अक्तूबर तक जिले में डेंगू के 408 संदिग्ध मरीज पाए गए हैं. इसमें शहरी क्षेत्र में 271 तथा ग्रामीण इलाकों में 130 मरीज पाए गए हैं. संदिग्ध मरीजों की संख्या 1807 तक पहुंच गई है. इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 947 तथा मनपा क्षेत्र के 807 संदिग्ध मरीजों का समावेश है. डेंगू के साथ चिकनगुनिया के मरीजों में भी बढोतरी हो रही है. अब तक चिकनगुनिया के 86 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
चिकनगुनिया के मरीज शहर की तुलना में ग्रामीण इलाकें में अधिक है. अब तक 56 पॉजिटिव मरीज दर्ज हुए है. जबकि शहर में 30 पॉजिटिव मरीज पाए गए है. बारिश का मौसम समाप्त होने के बाद ठंड का मौसम शुरू होने से सर्दी, खांसी, बुखार जैसी वायरल बीमारी समेत डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टायफाइड के मरीजों की संख्या बढती है. इस बार मलेरिया और टायफाइड के मरीजों की संख्या नियंत्रण में रही तो भी डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज हर दिन बढ रहे हैं.
* सरकारी, निजी अस्पताल हाउसफुल
सरकारी तथा शहर के निजी दवाखाने वर्तमान में वायरल के साथ डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों से हाउसफुल हो गए है. इतना ही नहीं बल्कि पैथालॉजी लैब में डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक जांच करने के लिए मरीजों की संख्या बढी है. हर वर्ष मानसून समाप्त होने के बाद ठंड का मौसम शुरु हुआ कि, बीमारी का प्रमाण बढता है, ऐसी जानकारी स्वास्थ्य विभाग व्दारा दी गई.