अमरावती/दि.२६ – विगत सात माह से अमरावती जिले में चहुंओर कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है और जिले के १४ तहसील क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में अब तक ५ हजार ३८० कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिसमें से सर्वाधिक ७१४ संक्रमित मरीज अचलपुर तहसील में पाये गये. वहीं सबसे कम ८२ मरीज चिखलदरा तहसील में पाये गये है.
उल्लेखनीय है कि, ग्रामीण क्षेत्रों में अप्रैल माह के दौरान कोरोना का पहला मरीज पाया गया. हालांकि उस समय इस बीमारी को लेकर लोगोें में अपेक्षित जागरूकता व गंभीरता नहीं थी, लेकिन जून माह के आसपास कोरोना की लगातार बढती रफ्तार और इस संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों को देखते हुए समूचे जिले में भय का माहौल फैला और लगातार बढनेवाले खतरे को देखते हुए प्रशासन के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर कई प्रतिबंधात्मक उपाय किये गये. जिसकी वजह से कोरोना का संक्रमण कई गांवों तक नहीं पहुंच पाया, लेकिन इसके बावजूद विगत २३ अक्तूबर तक जिले की १४ तहसील क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में ५ हजार ३८० कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है. जिसमें से १४७ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं ४ हजार ९६७ मरीज कोविड मुक्त हो गये है. साथ ही इस समय २६६ मरीजों पर कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
जिप स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले के अचलपुर तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक ७१४ कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. इसके अलावा वरूड में ६३४, अंजनगांव सूर्जी में ५८९, अमरावती (ग्रामीण) में ४४७, दर्यापुर में ४३०, मोर्शी में ४०७, चांदूर बाजार में ३७४, तिवसा में ३६९, नांदगांव खंडेश्वर में ३६०, चांदूर रेल्वे में ३२४, धामणगांव रेल्वे में २८५, भातकुली में २१५, धारणी में १६० तथा चिखलदरा में सबसे कम ८२ मरीज पाये गये है.
१४ तहसीलों में अब तक की स्थिति
तहसील संक्रमित मरीज भरती डिस्चार्ज मृत्यु
- अमरावती ४४७ १७ ४१८ १२
- भातकुली २१५ १४ १९६ ५
- मोर्शी ४०७ १५ ३७९ १३
- वरूड ६३४ ४४ ५७४ १६
- अंजनगांव सूर्जी ५८९ २२ ५५६ ११
- अचलपुर ७१४ १५ ६६२ ३७
- चांदूर रेल्वे ३१४ १५ २९१ ८
- चांदूर बाजार ३७३ २३ ३३६ १५
- चिखलदरा ८२ १ ८१ ००
- धारणी १६० ८ १५० २
- दर्यापुर ४३० ९ ४१२ ९
- धामणगांव रेल्वे २८५ १३ २६५ ७
- तिवसा ३६९ ३४ ३३० ५
- नांदगांव खंडे. ३६० ३६ ३२७ ७
- कुल ५३८० २६६ ४९६७ १४७