अमरावती/दि.15 – इन दिनोें कोरोना का संक्रमण और कोरोना संक्रमित मरीजोें की संख्या लगातार बढने लगी है. जिले में अब तक 68 हजार 489 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई है. जिसमें से 58 हजार 5 लोगोें के थ्रोट स्वैब सैम्पल लेते हुए उनकी जांच की गई है. इसमें से 48 हजार 314 लोगोें की रिपोर्ट निगेटीव आयी है और 9 हजार 85 मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है. जिनमें से अब तक 204 लोगोें की मौत हो चुकी है और 7 हजार 91 लोग कोरोना मुक्त हो चुके है. वहीं 1 हजार 454 एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों एवं होम आयसोलेशन के तहत इलाज जारी है.
बता दें कि, अमरावती जिले में मार्च माह के अंतिम सप्ताह से कोरोना टेस्टिंग करने का काम शुरू किया गया है. पहले केवल जिला सामान्य अस्पताल में ही थ्रोट स्वैब देने की सुविधा उपलब्ध थी. जिसके बाद यह सुविधा सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में भी उपलब्ध करायी गयी. इसके बाद मनपा क्षेत्र में इतवारा बाजार परिसर से सटे इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीजोें की संख्या अचानक बढ जाने की वजह से इस परिसर अंतर्गत नागपुरी गेट पुलिस थाने के पास स्थित मनपा शाला में थ्रोट स्वैब सैम्पल के संकलन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. इसके बाद समूचे महानगर में कोरोना का संक्रमण बढने की वजह से विलास नगर मनपा शाला, पीडीएमसी व बडनेरा स्थित मोदी हॉस्पिटल में कोरोना संदेहित मरीजों के थ्रोट स्वैब सैम्पल संकलित करने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी और जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना का कहर शुरू होने के बाद ग्रामीण अस्पतालों व उपजिला अस्पतालों में भी थ्रोट स्वैब संकलन केंद्र शुरू किये गये.
वहीं अगस्त माह से जिले में रैपीड एंटीजन टेस्ट के जरिये कोरोना जांच शुरू की गई. कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आनेवाले हाईरिस्क वाले मरीजोें की जल्द से जल्द जांच होकर उनका तुरंत इलाज शुरू हो, इस हेतु जिले के 21 अस्पतालों में रैपीड एंटीजन टेस्ट के जरिये थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की जा रही है. इस जांच में मात्र 40 मिनट के भीतर रिपोर्ट प्राप्त होने से कोरोना पॉजीटिव मरीजों को तुरंत ही कोविड अस्पताल में भरती करके उनका इलाज शुरू करना संभव हो रहा है.
बता देें कि, अमरावती जिले में विगत 4 अप्रैल को कोरोना का सबसे पहला संक्रमित मरीज पाया गया था. जिसके बाद अगले 163 दिनों के दौरान अमरावती जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 9 हजार 85 पर जा पहुंची है. इस हिसाब से अमरावती जिले में रोजाना औसतन 55 मरीज पाये जा रहे है. इस समय तक जीतने भी मरीजोें के थ्रोट स्वैब सैम्पल जांचे गये, उनमें से 15 प्रतिशत मरीज कोरोना पॉजीटिव पाये गये है. साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढने के साथ-साथ कोरोना संक्रमितों की मृत्यु का प्रमाण भी बढ रहा है. इस समय तक कुल संक्रमितों में से 2.31 प्रतिशत कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अमरावती जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी काफी तेज हो गयी है. ऐसे में अब सभी को स्वअनुशासन का पालन करना बेहद जरूरी है.