अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कार की तोडफोड मामले में अब तक 8 संदिग्धों से पूछताछञ्च्

पार्वती नगर में गुरुवार की देर रात मचाया था तीन युवकों ने हंगामा

अमरावती/दि.29 – खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के पार्वती नगर में गुरुवार की देर रात तीन युवकों ने हाथों में तीक्ष्ण हथियार लेकर दहशत मचाते हुए एलआईसी एजेंट की कार की तोडफोड कर दी थी. इस प्रकरण में शिकायत दर्ज होने के बाद मिले सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने अब तक 8 संदिग्धों से पूछताछ की है.
बता दें कि, खोलापुरी थाना क्षेत्र के पार्वती नगर में गुरुवार की देर रात तीन युवक हाथों में तलवार और चाकू लेकर दहशत निर्माण करते हुए वहां रहने वाले एलआईसी एजेंट ऋषिकेश कुलकर्णी की एमएच-04/एफझेड-4893 क्रमांक की स्कोडा कार की तोडफोड कर उसके पूरे शिशे तोड डाले. उत्पाती युवक यहीं पर नहीं थमे, उन्होंने इस कार के टायर पर भी चाकू से वार किये. पश्चात परिसर में पथराव भी किया. जिससे रात के समय क्षेत्र के नागरिकों में दहशत निर्माण हो गई थी. तीनों युवक परिसर में आतंक मचाते हुए घूमते हुए सीसीटीवी फूटेज में नजर आये है. घटना की शिकायत खोलापुरी गेट थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. अब तक इस प्रकरण में 8 संदिग्धों से पूछताछ की गई है. लेकिन आरोपियों का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है.

Back to top button