अमरावतीमहाराष्ट्र

…ताकि कोई भी छात्र उच्च शिक्षा से वंचित न रहे

10वीं,12वीं उतीर्ण विद्यार्थियों को एएमपी कर रहा मार्गदर्शन

अमरावती/दि.1– 10वीं व 12वीं की परीक्षा अच्छे अंको में पास करने के बाद कई विद्यार्थी आगे के लक्ष्य को पाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पाते है. जिसके कारण वह संभ्रमित रहते है. ऐसे छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन करने के लिए असोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) मार्गदर्शन कर उनके आगे की पढाई व उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहा है.
एएमपी के अनुसार 10वीं व 12वीं परीक्षाओं के बाद उच्च शिक्षआ प्राप्त करने व एडमिशन लेने के लिए छात्र-छात्राओं को सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है. ताकि जीवन में अहम मोड पर सही फैसला ले सके. क्योंकि एक सही फैसला छात्रों का जीवन बदल सकता है. 10वीं व 12वीं के बाद कौन-कौन से विकल्प है और छात्र सही कैरियर चुन सके इसके लिए असोसिएशन हर साल कैरियर चार्ट के व्दारा छात्रों का मार्गदर्शन करती है और स्थानीय स्तर पर कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम कर (एमपी) व्दारा छात्रों की मदद भी की जाती है. एएमपी अमरावती चैप्टर व्दारा सभी छात्रों से आव्हान करते हुए कहा गया है कि भेड चाल का हिस्सा न बने बल्कि वही कैरियर चुने जिसमें उन्हें दिलचस्पी हो. किसी भी प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन लेने से पहले इंडस्ट्री व शिक्षा जगत के प्रोफेशनल व एक्सपर्ट से जरुर सलाह ले. साथ ही एएमपी के दिए गए चार्ट से मार्गदर्शन लेने का आवाहन असोशिएशन के इंजि. सै. परवेज अली ने किया है.

Related Articles

Back to top button