‘तो’ अधिकारियोें के घर व दफ्तर के कनेक्शन काटेंगे
विधायक राणा का मजीप्रा को चार दिनों का अल्टीमेटम
-
शहर व जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सुचारु जलापूर्ति की मांग
अमरावती/दि.9 – इन दिनों तेज धूप व जल किल्लत का सामना करना पड रहा है. एक ओर जहां लोग पानी के लिए भटक रहे है दूसरी ओर मजीप्रा के अधिकारी अपने एयर कुल्ड कार्यालयों में आराम फरमा रहे है. जिससे आगामी चार दिनों के भीतर शहर व जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारु जलापूर्ति नहीं हुई तो फिर मजीप्रा अधिकारियों के घर व दफ्तर के बिजली, पानी के कनेक्शन काटने का आंदोलन करने की चेतावनी विधायक रवि राणा ने महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अधिकारियों को दी.
शहर के कई इलाकों में पीने के पानी की किल्लत महसूस हो रही है. इसी के साथ ही जुनी व नई बस्ती बडनेरा, भातकुली, दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, अचलपुर, परतवाडा, धारणी, चिखलदरा, चांदूर बाजार, तिवसा में नागरिकों को पीने के पानी के लिए कई त्रासदियों का सामना करना पड रहा है. जिस पर रवि राणा ने मजीप्रा अधिकारियों के साथ एक बैठक कर जल किल्लत पर तुरंत कार्रवाई की मांग की. आगामी दिनों में रामनवमी, आंबेडकर जयंती, हनुमान जन्मोत्सव व रमजान जैसे त्यौहार है. इन सर्वधर्मिय त्यौहारों दौरान लोग पहले ही तेज धूप व जल किल्लत से परेशान है. इसलिए लोगोे की परेशानी समझकर मजीप्रा व्दारा जल वितरण का उचित नियोजन किया जाए यह मांग रवि राणा ने की.
ईंट भट्टीवालों को कैसे मिल रहा पानी
एक ओर आम जनता को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा, दूसरी ओर ईंट भट्टीवालों को मजीप्रा व्दारा पर्याप्त पानी दिया जा रहा है. ईंट भट्टवालों से पैसे लेकर उन्हें पर्याप्त पानी मुहय्या कराने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग भी रवि राणा ने की. बैठक में मुख्य अभियंता श्रीनिवास, अधीक्षक अभियंता सोलंके, भातकुली के एसडीओ व्यवहारे, अमरावती एसडीओ राजपूत, तहसीलदार काकडे, गुट विकास अधिकारी देशमुख, मनपा सिटी इंजी. पवार, भातकुली नगराध्यक्ष योगिता कोलटे, उपाध्यक्ष प्रतीक कांडलकर, पार्षद उमेश ढोणे, सुमती ढोके, आशीष गावंडे, मयुरी कावरे, राजू रोडगे, ओमकार माहोड, खुशाल गोंडाणे, विनोद कदम, मंगेश चव्हाण, गिरीश कासट, शंकर डोंगरे, सुनील भोसले, पुरुषोत्तम खरचान, अजय मोरय्या, डॉ. संजय सोलंके, प्रवीण पवार, राजू ठोंबरे, मिरा कोलटेक आदि उपस्थित थे.