अमरावतीमहाराष्ट्र

फेरीवालों का सामाजिक और आर्थिक सर्वे प्रारंभ

स्वनिधि भी, स्वाभिमान भी अंतर्गत मनपा द्वारा क्रियान्वयन

अमरावती /दि.6– पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत महानगर में अब तक 14410 हॉकर्स को बैंको के मार्फत 10-10 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध कराया गया. अब उनका आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण मनपा ने प्रारंभ किया है. केंद्र सरकार की स्वनिधि भी, स्वाभिमान भी योजना के तहत यह सर्वे होने की जानकारी मनपा ने दी. उपायुक्त योगेश पीठे ने बुधवार को आयोजित बैठक में योजना संबंधि क्रियान्वयन का अवलोकन किया.
बैठक में बताया गया कि, विगत 1 जून 2020 से प्रधानमंत्री हॉकर आत्मनिर्भर फंड पीएम स्वनिधि योजना प्रारंभ की गई. जिसके तहत फेरीवालों को अत्यल्प ब्याज पर लोन उपलब्ध किया जा रहा है. युवकों को आत्मनिर्भर बनाना इस योजना का उद्देश्य है. कार्यक्रम के माध्यम से पथ विक्रेताओं का सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण कर उनकी योग्यता जांची जाएगी. योग्यता के अनुसार उनके परिवार के सदस्यों को केंद्र सरकार की विविध योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
हॉकर्स को सरकार की 8 योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकता है. उनमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, वन नेशन वन रेशनकार्ड, कामगार पंजीयन आदि का समावेश है. उपायुक्त पीठे ने आगामी 15 दिसंबर तक सर्वेक्षण पूर्ण करने के निर्देश योजना के अधिकारी व कर्मियों को दिए.

Back to top button