अमरावतीमहाराष्ट्र

शालेय पोषण आहार योजना का सामाजिक अंकेक्षण शुरु

दर्यापुर/दि.17-दर्यापुर पंचायत समिति अंतर्गत शालेय पोषण आहार योजना का सामाजिक अंकेक्षण किया जा रहा है. सरकार की महत्वपूर्ण योजना रहने वाले प्रधानमंत्री पोषणशक्ती निर्माण योजना, प्राथमिक शिक्षण संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे के अंतर्गत आनेवाले दर्यापुर पंचायत समिति की प्राथमिक शालाओं में शालेय पोषण आहार का सामाजिक अंकेक्षण व मूल्यमापन(सोशल ऑडिट) 30 दिसंबर शुरु हुआ है. यह सोशल ऑडिट 19 जनवरी तक चलेगा. सोसायटी फॉर एज्युकेशन इन व्हॅल्यूज ऍण्ड अ‍ॅक्शन(सेवा), छत्रपति संभाजीनगर की सभी टीम द्वारा सोशल ऑडिट किया जा रहा है. अब तक विविध स्कूल में हुए सोशल ऑडिट में विविध मुद्दे सामने आए. इस पर दोषी स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी, ऐसी जानकारी सोशल ऑडिट के निरीक्षक धम्मपाल गवई व टीम ने दी.

Back to top button