सायंस्कोर मैदान पर गरबा में सोशल अवेयरनेस की रही धूम
विभिन्न सामाजिक मसलों को गरबा के जरिए उठाया गया

* क्रिएटर शुभारंभ इवेंट व गरबा उत्सव समिति की प्रस्तुति
* दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में चल रहा आयोजन
* आयोजन के आठवें दिन बॉलीवुड अभिनेत्री महक चहल की रही विशेष उपस्थिति
* एकता आभूषण के संचालक राजेश अटलानी ने भी सदिच्छा भेंट
अमरावती/दि.11– स्थानीय सायंस्कोर मैदान पर क्रिएटर शुभारंभ इवेंट्स व गरबा उत्सव समिति द्वारा दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में विगत 8 वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत नवरात्रोत्सव के निमित्त आयोजित भव्य गरबा उत्सव के आठवें दिन बीती शाम सोशल अवेयरनेस की थीम को साकार किया गया. जिसके तहत गरबा प्रेमियों ने एक से बढकर एक सामाजिक मुद्दों को अपने परिधानों व पोशाखों के जरिए उठाया और सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. जिसके चलते बीती शाम सायंस्कोर मैदान पर गरबा उत्सव के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों का अनूठा संगम दिखाई दिया. कल आयोजन के आठवें दिन सायंस्कोर मैदान पर बॉलीवुड अभिनेत्री महक चहल की विशेष उपस्थिति रही. जिन्होंने गरबा प्रेमियों का जमकर उत्साह बढाया. साथ ही गत रोज एकता आभूषण के संचालक राजेश अटलानी ने भी सायंस्कोर मैदान पर आयोजित गरबा उत्सव को सदिच्छा भेंट दी और गरबा रास के आयोजन में भी हिस्सा लिया.
बता दें कि, क्रिएटर शुभारंभ इवेंट्स व गरबा उत्सव समिति द्वारा पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनशीप के तहत प्रतिवर्ष नवरात्रोत्सव के निमित्त आयोजित किये जाते गरबा उत्सव की समूचे विदर्भ क्षेत्र के सबसे बडे गरबा उत्सव के तौर पर ख्याति है. जिसके लिए इस वर्ष सायंस्कोर मैदान पर आयोजित भव्य गरबा उत्सव हेतु 90 हजार स्क्वेअर फीट में गरबा पंडाल साकार किया गया है और इसमें से 200 बाय 200 फीट यानि 40 हजार स्क्वेअर फीट क्षेत्रफल वाले पंडाल में रास गरबा खेला जा रहा है. जहां पर विगत 7 दिनों से रोजाना शाम हजारों गरबा प्रेमियों द्वारा गरबा खेलने का आनंद लिया जा रहा है. इसके साथ ही यहां पर गरबा प्रेमियों हेतु खाने-पीने की वस्तुओं सहित विभिन्न खेलों व मनोरंजनात्मक स्टॉल तथा सेल्फी व फोटो क्लीक प्वॉईंट बनाये गये है. इस वर्ष इस गरबा उत्सव के मुख्य प्रयोजक नंदा ग्रुप तथा सहप्रायोजक मनभरी, बिरला ओपन माइंड्स इंटरनैशनल स्कूल, साया फैशन्स तथा द ग्रैंड रुद्राक्ष रिसोर्ट है.
विगत 8 दिनों से सायंस्कोर मैदार पर चल रहे भव्य गरबा उत्सव के आयोजन को सफल बनाने हेतु क्रिएटर शुभारंभ इवेंट्स व अमरावती गरबा उत्सव समिति की ओर से नीलेश गुहे, गुड्डू धर्माले, स्वप्निल साव, पीयूष वसु, जीवन भामकर, अभिमन्य तायवाडे, स्वरुप देशमुख, भूषण फरतोडे, राहुल माहोड, विक्की शर्मा, संकेत कुलट, सिद्धिकेश महल्ले, आदित्य पाटिल, स्वराज इंगोले, शिवराज पाटिल, रोहण ठाकुर, अक्षय पोटे, अभिनव तसरे, नीरज कोकाटे, अजिंक्य धावने, अभिनव गावनेर, आदित्य खैरकर, अथर्व वंजारी, कार्तिक वानखडे, नितिन काले, वेदांत साखरे, स्वराज मोरे, प्रथमेश गावंडे, अंकित ठाकरे व शिवाणी पारधी आदि द्वारा महत प्रयास किये जा रहे है.