चेट्रीचंड्र पर हुआ सामाजिक कामों सक्रिय सिंधी महिलाओं का सत्कार
भारतीय सिंधु सभा व महिला समिती का आयोजन
* पूज्य पंचायत कंवरनगर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों का भी हुआ सम्मान
अमरावती/दि.6– हाल ही में स्थानीय हरदासराम बाबा सोसाइटी परिसर स्थित पूज्य डेवरी साहिब में भारतीय सिंधु सभा व महिला समिति द्वारा सामाजिक कामों में हमेशा ही बढ-चढकर सक्रिय सहभाग लेनेवाली सिंधी समाज की महिलाओं का भावपूर्ण सत्कार व सम्मान किया गया. इस अवसर पर विगत दिनों पूज्य पंचायत कंवर नगर के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य पदों पर निर्वाचित होनेवाले समाज के गणमान्यों का भी भावपूर्ण सत्कार किया गया.
भारतीय सिंधु सभा के स्थापना दिवस पर आयोजीत इस कार्यक्रम में पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, भारतीय सिंधु सभा के शाखाध्यक्ष तुलसी सेतिया, महासचिव पं. दीपक शर्मा, वरिष्ठ डॉ. एस. के. पुंशी, मार्गदर्शक डॉ. दीपा घुंडियाल, महिला समिति की अध्यक्षा राजकुमारी झांबानी, रविशा कापडी, विनीता शर्मा प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस समय सभी उपस्थित गणमान्यों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, सिंधी संस्कृति व सभ्यता का जतन व संवर्धन करने हेतु महिलाओं द्वारा पहल किया जाना बेहद जरूरी है, ताकि समाज की नई पीढी तक हमारी संस्कृति व संस्कार पहुंच सके.
कार्यक्रम में प्रास्ताविक शाखाध्यक्ष तुलसी सेतिया, संचालन मंजू अडवानी व आभार प्रदर्शन महासचिव पं. दीपक शर्मा ने किया. कार्यक्रम में पूज्य पंचायत कंवर नगर के सचिव ओमप्रकाश खेमचंदानी, राजेश शादी, संतोष सबलानी, विशाल राजानी, जगदीश छतवानी, एड. अनिल अडवानी, दीपक मोरडिया के साथ ही कृष्णा नगर परिसर निवासी समाज की सर्वाधिक सक्रिय महिला गोपीबाई पुरसवानी व खेल के क्षेत्र में योगदान देने वाले सोनी मोटवानी का विशेष रुप से शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर मोहनलाल मंधानी, दीपक दादलानी, अशोक नागवानी, आत्माराम पुरसवानी, धरमपाल कटारिया, सतीवान हरवानी, नानकराम तलडा, मनीषा कटारिया, आशा मखवानी, ज्योति तलरेजा, नंदिनी कपूर, ज्योति बतरा, हर्षिता बुधवानी, जया हरवानी, हेमा बुदलानी, पूजा वालेचा, डॉ. संगीता कुंजवानी, अनीता खत्री, ज्योति सोजरानी, कमलेश नानवानी, महक सोजरानी, कांता सावलानी,संध्या कटारिया, पिंकी सोजरानी, राजकुमारी थारानी, उषा भारानी, दीपा सावलानी सहित समाज के अनेकों गणमान्य महिला व पुरूष उपस्थित थे.