अमरावतीमहाराष्ट्र

लोहाणा महाजन के ‘राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय’ परिचय सम्मेलन में देश-विदेश के समाजबंधु जुडे

सम्मेलन में समाज को विश्वस्तरीय परिचय दिलाया

* गुजराती समाज हिंगणघाट के पूर्वाध्यक्ष हरिभाई चंदाराणा का कथन
अमरावती/दि.12– लोहाणा समाज में साल 2012 में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसे समाज बंधुओं का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला, किंतु लोहाना महाजन एवं सपनां ना वावेतर परिवार के संयुक्त तत्वावधान में शहर में पहली बार ‘राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन’ का आयोजन किया है. इस परिचय सम्मेलन में देश के साथ विदेश के भी समाज बंधुओं ने जुडकर इस सम्मेलन के माध्यम से समाज को विश्वस्तरीय परिचय दिलवाई है, ऐसा प्रतिपादन गुजराती समाज हिंगणघाट के पूर्व अध्यक्ष हरिभाई चंदाराणा ने किया.
स्थानीय बुटी प्लॉट स्थित लोहाना महाजन वाडी में लोहाना महाजन एवं सपनां ना वावेतर परिवार के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सुबह 10 बजे से भव्य ‘राष्ट्रीय-आंतर्राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन’ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वे उद्घाटक के रुप में बोल रहे थे. सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर उद्घाटक व परिचय पुस्तिका विमोचक के रुप में गुजराती समाज हिंगणघाट के पूर्वाध्यक्ष हरिभाई चंदाराणा, विशेष अतिथि के रुप में लोहाना महाजन परिषद के क्षेत्रिय अध्यक्ष नीलेशभाई गढिया (नागपुर), लोहाना महाजन नागपुर के जिला प्रतिनिधि नीलेशभाई वसानी, लोहाना महाजन के अध्यक्ष अरुणभाई आडतिया, सपना ना वावेतर परिवार के संस्थापक मनुभाई ठक्कर, संयोजक सुरेशभाई वसानी, लोहाना परिषद अमरावती के क्षेत्रिय अध्यक्ष चंद्रकांतभाई पोपट, लोहाना महिला मंडल की अध्यक्षा सरलाबेन तन्ना, नवयुवक युवक मंडल अध्यक्ष जयेशभाई सेठीया आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
लोहाना महाजन के अध्यक्ष अरुणभाई आडतिया ने कहा कि, समाज की तरफ से यह परिचय सम्मेलन आयोजित कर इस नई मिसाल कायम की है. इस परिचय सम्मेलन के माध्यम से यदि किसी की सगाई अथवा विवाह इस कार्यक्रम में तय होता है तो उसके संपूर्ण खर्च की जिम्मेदारी लोहाना महाजन समाज उठाएगा. मान्यवरों को पौधा व श्रीराम के नाम का दुपट्टा पहनाकर आयोजको की ओर से भावभीना स्वागत किया गया. दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर लोहाना महाजन समाज द्वारा रघुवंशी ध्वज वंदना की गई. आयोजको की ओर से 254 विवाह इच्छूक युवक-युवतियों की परिचय पुस्तिका तैयार की गई है. इस पुस्तक को श्रीजी ग्राफिक्स के निदेशक नीलेशभाई खंदेडिया द्वारा डिजाईन और प्रिंट किया गया. समाजबंधु साई कैटरर्स के संचालक कमलेशभाई गुप्ता ने सभी के भोजन की न नफा न नुकसान के मुताबिक व्यवस्था की थी. हेमंतभाई उनडकार ने इम्पैक्ट एड के माध्यम से आऊटडोअर बैनर, पोस्टर, स्टेशनरी की नि:शुल्क व्यवस्था करवाई. केतनभाई पारख ने यू-ट्यूब पर लाइव वीडियो शुटिंग, एलईडी वॉल व फोटो की व्यवस्था संभाली. सभी ने समाज के इस आयोजन को सफल बनाने विशेष सहयोग किया. इस परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लोहाना महाजन समिति के अध्यक्ष अरुणभाई आडतिया, महिला मंडल अध्यक्ष सरलाबेन तन्ना, युवक मंडल अध्यक्ष जयेशभाई सेठिया, कार्यक्रम के आयोजक सुरेशभाई वसानी, सपना ना वावेतर परिवार के संस्थापक मनुभाई ठक्कर, अकोला के चंद्रकांतभाई आडतिया, सुशिलभाई जोबनपुत्रा, कोपरगांव के योगेशभाई जोबनपुत्रा, जालना के हेमंतभाई ठक्कर, प्रीतीबेन ठक्कर, छत्तिसगढ के ललितभाई रायचुरा, धरमपुर के रमेशभाई राज, नाशिक शीतलबेन मासारानी, आशाबेन पांधी, राजीबेन गढिया, नागपुर की रिताबेन सूचक, हिंगणघाट के मनोजभाई चंदाराणा के अलावा सलाहगार समिति के दिलीपभाई पोपट, महेंद्रभाई आडतिया, जयेशभाई राजा, विज्ञापन समिति के चंद्रकांतभाई पोपट, आशाबेन सदरानी, भावनाबेन सूचक, कृपाबेन राजा, प्रतिकभाई आडतिया, निपुंज राजा, धवल पोपट, आवास समिति के नरेशभाई खिरैय्या, कमलेशभाई कारिया, उमेशभाई कारिया, सुमितभाई आडतिया, सजावट समिति के भारतीबेन हिंडोचा, जागृतीबेन आडतिया, गीताबेन विठलानी, जागृतीबेन सेदानी, श्वेताबेन तन्ना, हेतलबेन हिंडोचा, राधाबेन राजा, सोनलबेन राजा, पूजाबेन आडतिया, सिद्धीबेन सेठिया, पूजाबेन राजा, सरलाबेन तन्ना, रश्मीबेन रायचुरा, श्वेताबेन राजा, दीपिकाबेन दुवानी, संगीताबेन दासानी, रुपाबेन राजा, स्नेहाबेन दुवानी, कृपाबेन आडतिया, अर्थ समिति में हिरलभाई अढिया, केतनभाई सेठिया, मयूरीबेन सेठिया और रियाबेन आडतिया शामिल है. व्यवस्थापन समिति में राजूभाई आडतिया, किरीटभाई ठक्कर, भावेशभाई दासानी, किशोरभाई भिंडा, नीलेशभाई राजा, भोजन समिति में अशोकभाई आडतिया, जीतूभाई कारिया, घनश्यामभाई नागरेचा, कमलेशभाई गुप्ता, छायाबेन राजा, नेहाबेन हिंडोचा, ज्योतिबेन ठक्कर और राखीबेन आडतिया, मंच संचालन समिति में शीतलबेन मसरानी, किरीटभाई गढिया, जयेशभाई सेठिया और आकाशभाई वसाणी ने शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने अपना योगदान दिया.

* 15 सालों से कार्यरत सपनां ना वावेतर परिवार
अमरावती लोहाना महाजन परिचय उत्सव 2024 के मुख्य संयोजक सपनां ना वावेतर परिवार के संस्थापक मनुभाई ठक्कर ने अमरावती मंडल से विशेष बातचीत में बताया कि, वें विगत 15 सालों से यह संस्था चला रहे है. इस परिवार के पूरे देश के साथ विश्व के कई देशों में समन्वयक है. जो रविवार के आयोजन को ऑनलाइन पद्धति से यूट्यूब लिंक द्वारा समाजबंधुओं तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है. यह आयोजन विश्व के 35 देशों में लाखों लोगों द्वारा लाइव देखा गया. इस परिचय सम्मेलन में विवाह इच्छुक एक युवक अथवा युवती के साथ अनेक अभिभावक अथवा परिवार के दो वरिष्ठ सदस्यों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी. इस कारण एक दिवसीय परिचय सम्मेलन में 800 से अधिक समाजबंधुओं की उपस्थिति रही. सपनां ना वावेतर परिवार द्वारा हर माह ऑनलाइन तथा हर 6 माह बाद ऑफलाइन परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. परिवार की ओर से यह 50 वां परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया. ऑफलाइन तरीके से पिछले दो साल में धरमपुर, नाशिक, अकोला और अमरावती में परिचय सम्मेलन लिया गया. शनिवार और रविवार वॉटस्ऍप ग्रुप के माध्यम से 35 देशों को मासिक, 6 मासिक, परिचय सम्मेलन का लाभ, समूह विवाह विधि, कन्यादान, मामेरु पद्धति, कौन्सलिंग परिवार, लिगल एडवाईज शादी के पहले और शादी के बाद का लाभ दिया जाता है. अधिक जानकारी के लिए इच्छुको को परिवार के संस्थापक मनुभाई ठक्कर से 9325948575 पर संपर्क करने कहा गया है.

* 226 इच्छुक युवक-युवती रहे उपस्थित
इस परिचय सम्मेलन में कुल 254 विवाह इच्छुक युवक-युवतियों द्वारा पंजीयन किया गया था. इसमें 65 नामांकन युवतियों के थे. इसके अलावा विदेश से 3 युवकों ने पंजीयन किया था. जिसमें जर्मनी, दुबई, डेरेसलाम का समावेश था. विदेशी युवकों को यूट्यूब चैनल पर यह कार्यक्रम लाइव दिखाया जा रहा था. इस लिंक के जरिए उन्होंने ऑनलाइन प्रणाली से अपना परिचय दिया. इसके अलावा 226 विवाह इच्छुक युवक-युवतियों ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर मंच पर आकर अपना परिचय दिया. परिचय देनेवालों में नागपुर, वर्धा, यवतमाल, अकोला, वाशिम, अमरावती, सूरत, अहमदाबाद, राजकोट, रायपुर, इंदौर, राजनांदगांव, दुर्ग, हिंगणघाट, चंद्रपुर, बडनेरा, जलगांव जामोद, जलगांव खानदेश, गडचिरोली, मुंबई, सुरेंद्रनगर, कल्याण, ठाणे, बडौदा, वसई, बोरीवाली, धारावी, गोंदिया, पुणे, नाशिक, कालवा, वलसाड, तलालगीर, जालना, हैद्राबाद, भिलाई, डोंबिवली, कराड, नवी मुंबई, जामनगर, बीड, नंदूरबार, जामजोधपुर, गोवा के युवक-युवतियों का समावेश था. परिचय के बाद अभिभावको को अपने बच्चों के लिए जोडीदार खोजकर उनसे बातचीत करने के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई थी. लोहाना महाजन समाज द्वारा आयोजित इस परिचय सम्मेलन की सभी समाजबंधुओं भूरी प्रशंसा की.

* शीतला सातम निमित्त रही भोजन की अलग व्यवस्था
गुजराती समाज में विशेषकर लोहाना महाजन समाज में नागपंचमी के बाद दूसरे दिन ठंडा खाना तैयार कर तीसरे दिन शीतला सातम मनाई जाती है. इस दिन महिला व पुरुष ठंडा खाना खाकर शीतला माता की पूजा-अर्चना करने तक व्रत रखते है. रविवार को समाज के अनेक महिलाओं को शीतला सातम का उपवास रहने से आयोजको की ओर से उनका विशेष ध्यान रखते हुए एक हजार लोगों के लिए ठंडे भोजन की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा जिन्हें उपवास नहीं रहता उनके लिए अलग से व्यवस्था रखी गई थी.

* अनेक युवकों को उचित वधू की तलाश
लोहाना महाजन परिषद के इस राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन में उपस्थित हुए इच्छुक युवकों ने अमरावती मंडल को बताया कि, उनका सम्मेलन में आने का मुख्य उद्देश्य इच्छुक युवती पसंद आने पर उसे प्रत्यक्ष देखने, उसका स्वभाव जानने की मंशा रहती है. सभी उम्मीदवारों ने इस आयोजन व व्यवस्था की काफी प्रशंसा की.

Back to top button