अमरावती

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती पर सामुहिक अभिवादन समारोह

किशोर बोरकर ने दी प्रेस वार्ता में जानकारी

अमरावती/ दि.8– महामानव भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला सौंदर्यीकरण समिति व्दारा सामुहिक रुप से मनाई जाएगी. इस संदर्भ में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव किशोर बोरकर ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी. 14 अप्रैल को सर्वधर्मिय व सभी राजनीतिक पार्टियों व्दारा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का अभिवादन किया जाएगा. भारतीय संविधानाला कोणाचा ग्रहण? इस विषय पर प्रसिद्ध विचारक डी.जी. कोलसे के व्याख्यान का आयोजन किया गया है.
उसी प्रकार डॉ. बाबासाहब आंबेडकर से अभिप्रेत कार्य करने वाले मान्यवरों का भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जीवन गौरव, जीवन संघर्ष व कर्तव्यपूर्ति पुरस्कार से 14 अप्रैल को सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, पूर्व पालकमंत्री सुनील देशमुख, एड. दिलीप एडतकर, पूर्व विधायक हर्षवर्धन देशमुख, विधायक सुलभा खोडके, दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता, पूर्व सांसद अनंत गुढे, आरपीआई महासचिव डॉ. राजेंद्र गवई, मुजफ्फर अहमद, एड. पी.एस. खडसे, विभागीय आयुक्त पियुष सिंह, जिलाधिकारी पवनीत कौर, शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा, मनपा आयुक्त प्रविण आष्टिकर, जिला शल्य चिकित्सक श्यामसुंदर निकम आदि मान्यवरों ने जयंती समारोह में उपस्थित रहने की स्वीकृति दी है.
ऐसी जानकारी प्रेस वार्ता में समिति समन्वयक किशोर बोरकर व्दारा दी गई. प्रेस वार्ता में किशोर बोरकर ने सभी शहरवासियों से समारोह में उपस्थित रहने का आवाहन किया. जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए उत्सव समिति भी गठित की गई है.
समिति में प्राचार्य गोपीचंद मेश्राम, डॉ. गणेश पाटिल, प्रा.डॉ. डी.जी. खोब्रागडे, रामेश्वर अभ्यंकर, बापू बेले, बाबा भाकरे, रामभाऊ पाटिल, जगदीश गोवर्धन, डॉ. बी.आर. देशमुख, साहबराव घोगरे, डॉ. सुभाष गवई, अरविंद गावंडे, दिनेश खोडके, भैय्या पवार, चरणदास इंगोले, राजभाऊ चौधरी, भास्कर रिठे, राजू कोंडे, राजकुमार गुल्हाने आदि प्रयास कर रहे है ऐसी जानकारी प्रेस वार्ता में समिति समन्वयक किशोर बोरकर ने दी. इस समय महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दिलीप एडतकर व समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button