लोकतंत्र की रचना में मतदाताओं की सामाजिक जवाबदारी
डॉ. सुभाष गवई का प्रतिपादन, संत गाडगेबाबा विद्यापीठ में राष्ट्रीय मतदार दिवस
अमरावती दि.29 – लोकतंत्र की रचना मे मतदाता महत्वपूर्ण घटक होता है. मतदाता की समाजिक जवाबदारी होती है ऐसा प्रतिपादन शुकंतला धाबेकर महाविद्यालय कारंजा लाड के प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई ने व्यक्त किया. वे संत गाडगेबाबा विद्यापीठ में आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग में एम.ए. योगशास्त्र व पदव्युत्तर पदवीका योग थैरेपी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजि राष्ट्रीय मतदार दिवस के उपलक्ष्य में बतौर प्रमुख अतिथि के रुप में बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग संचालक डॉ. श्रीकांत पाटील ने की.
डॉ. गवई ने इस अवसर पर मतदान का महत्व तथा अन्य विषयों पर सविस्तार मार्गदर्शन किया व मतदाताओं से मतदान किए जाने का भी आवाहन किया. वहीं विभाग संचालक डॉ. श्रीकांत पाटिल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में मतदार व मतदान का महत्व विषद किया. कार्यक्रम का संचालन योगशास्त्र अभ्यासक्रम की छात्रा दिपा मंधोदरे ने किया तथा अतिथियों का परिचय प्रा. शुभांगी रवाले ने करवाया व आभार प्रा. स्वप्नील मोरे ने माना.
तकनीकी जिम्मेदारी प्राध्यापक स्वप्नील इखार, प्रा. प्रणव पवार, प्रा. भूषण पिरिडिकर, प्रा. राधिका खडके ने निभायी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग की मंजूषा बारबुद्धे, प्रा. प्रशांत भगत, प्रा. अश्विनी राउत, प्रा. सुरेश पवार, प्रा. मनीषा लकडे, प्रा. वैभव जिसकार, प्रा. पूजा काले, प्रा. जुबेर खान, प्रा. आदित्य पुंड व शिक्षकेत्तर कर्मचारी विलास राउत, सूरज महल्ले, विक्की ठाकरे ने अथक प्रयास किए.