अमरावती

सामाजिक एकता को मनोबल देने वाला समारोह

तिरोडे कुणबी मराठा समाज वधु-वर परिचय सम्मेलन में विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन

शिव संभाजी स्वराज्य प्रतिष्ठान का सफल आयोजन
अमरावती/दि.30- महामानव व संतो को अपेक्षित रही कार्यप्रणाली का स्वीकार व अमल करते हुए शिव संभाजी स्वराज्य प्रतिष्ठान के सभी सहकारी बंधुओं व्दारा विवाह इच्छुक युवक-युवती व उनके पालकों सहित उनके सभी रिश्तेदारों को अवसर उपलब्ध कर दिया है. समय, परिश्रम, पैसों की बचत करनेवाला यह उपक्रम है. जीवन साथी को तलाशने सभी युवक-युवतियों को मौका दिया है. सुसंवाद-सहवास-सहयोग ऐसे त्रिसूत्री पर अमल करते हुए समाजिक दायित्व की पूर्तता कर सामाजिक एकता को मनोबल देने वाला यह समारोह रहने का प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके ने किया. शिव संभाजी स्वराज्य प्रतिष्ठान की तरफ से तिरोडे कुणबी, मराठा समाज वधु-वर परिचय सम्मेलन रविवार को शेगांव नाका के अभियंता भवन में संपन्न हुआ. इस समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक सुलभा खोडके ने कहा.
इस समारोह के उद्घाटक के रुप में पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल उपस्थित थे. प्रमुख अतिथि के रुप में शिव संभाजी स्वराज्य प्रतिष्ठान के अध्यक्ष निलेश उभाड, शिवसेना महिला प्रमुख प्रीति बंड, राजीव गांधी कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रकाश साबले, कुणबी महासंघ के महाराष्ट्र अध्यक्ष राजू भोतमांगे, उद्योजक किशोर पटोकार, शरद लकडे, आधार फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप बाजड, पौर्णिमा सवई, एलआईसी के आंतरर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त योगेश तडकीत, कार्यकारी अभियंता संजय पाटिल, वाईसीसीई नागपुर के डीन डॉ. अभय पाटिल, उद्योजक शरद काहले, सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र आरोडे, ठेकेदार शेखर म्हसके, कृषि उपज मंडी के पूर्व संचालक दिलीप इंगोले, प्रा. शरद निस्ताने, प्रकाश उभाड, किशोर कडू, नानासाहब वर्‍हाडे, राजेश बंड, मंगेश खोडे, अरविंद कडू, डॉ. बालकृष्ण अढाउ, डॉ. ज्ञानेश्वर येवले, डॉ. प्यारेलाल सूर्यवंशी, प्रा. शरद जवंजाल, रवींद्र कांबे, राजेश जगताप, बालासाहब वानखडे, डॉ. दिलीप काले, डॉ. नितिन टाले, किेशोर देशमुख, रवींद्र कांबे आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलन, छत्रपति संभाजी राजे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह की शुरुआत की गई. आयोजकों ने उपस्थित मान्यवरों का शाल, पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया. विविध क्षेत्र में रहकर उल्लेखनीय काम करने वाले समाज बंधुओं का इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों के हाथों सत्कार किया गया. इसमें संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के सिनेट चुनाव में जीत हासिल करने पर प्रा. नितिन टाले, डॉ. पंजाबरराव देशमुख अर्बन को.-ऑप. बैंक में संचालक पद पर जीत हासिल करनेवाले सुंगध बंड, एलआईसी आंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त योगेश तलकित आदि का अतिथियों के हाथों सत्कार किया गया. इस अवसर पर मान्यवरों के हाथोें विवाहबंधन की ‘पहिल पाऊल सोयरिक’ नामक वर-वधु परिचय पुस्तिका का विमोचन किया गया. परिचय सम्मेलन में 1 हजार से अधिक विवाह इच्छुक युवक-युवतियों ने भाग लिया. प्रास्ताविक निलेश उभाड ने किया. संचालन प्रा. ज्योति गावंडे ने तथा आभार प्रदर्शन अरविंद कडू ने किया. समारोह को सफल बनाने के लिए कुलदीप वाघ, गजानन धुमाले, भैयासाहब निर्मल, शशिकांत भुगुल सहित शिव संभाजी स्वराज्य प्रतिष्ठान के पदाधिकारी व समाज बंधुओं ने अथक परिश्रम किया.
समाज में आदर्श लाने की शुुरुआत खुद से करें-प्रविण पोटे पाटिल
शिव संभाजी स्वराज्य प्रतिष्ठान अमरावती व्दारा आयोजित तिरोडे कुणबी पाटिल समाज के वधु-वर परिचय सम्मेलन में विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने उपस्थित रहकर समाज के युवक तथा युवतियों के साथ संवाद किया और कहा कि, फिजूल खर्च से बचने समय और पैसों की बचत करने विवाह समारोह आयोजित कर आदर्श निर्माण करने की शुरुआत खुद से करनी चाहिए. वें इस समारोह के उद्घाटक के रुप में उपस्थित थे.
समाज को सम्मेलन से बल मिलेगा-प्रकाश साबले
समाज का हित-प्रगति-उन्नति के लिए यह वर-वधु परिचय सम्मेलन निश्चित रुप से बल देने वाला साबित होगा. प्रतिपादन राजीव गांधी कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रकाश साबले ने किया.
माता-पिता के संस्कार भूला नहीं जा सकता-प्रीति बंड
माता-पिता के संस्कारों को बेटा-बेटी भूल नहीं सकते. उनके बताया गया स्थल स्वीकार कर उसका सम्मान करना चाहिए. मेरे माता-पिता ने मेरे लिए पति देखा था. वह काफी बडा इंसान था ऐसा प्रतिपादन शिवसेना की महिला जिला प्रमुख प्रीति बंड ने किया.
परिचय पुस्तिका समाज के लिए उपयुक्त-निलेश उभाड
अत्यंत व्यस्ततम जीवनशैली और स्पर्धा के युग को ध्यान में रखते हुए विवाह इच्छुक युवक व युवती तथा उनके पालकों के लिए सोयरिक पुस्तक उपवर-युवक-युवती के लिए उपयुक्त साबित होगी. इस पुस्तक कके विमोचन कार्यक्रम के अवसर पर एकत्रित हुए सभी समाजबंधुओं में स्नेह-सुसंवाद वृद्धिगत होने के लिए यह क्षण अविस्मरणीय अनुभव देने वाला है. विधायक कार्यो को गति देने के लिए शिव संभाजी स्वराज्य प्रतिष्ठान कार्यरत है, ऐसा प्रतिपादन शिव संभाजी स्वराज्य प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष निलेश उभाड ने किया.

Related Articles

Back to top button