अमरावती

स्व. ताराचंद बोकडिया के सामाजिक कार्य प्रेरणादायी

समाजसेविका पुष्पा बोंडे का प्रतिपादन

अमरावती/दि.26 – स्व. ताराचंद बोकडिया की जीवनशैली सादगीपूर्ण रही है. उनके विचार उच्च रहे. वे हमेशा लोगों के साथ प्रेम व सदभावना के साथ रहते हुए सामाजिक कार्य किए है. किसी भी फल की अपेक्षा न करते हुए उन्होंने जनहित के कार्य किए है. उनके व्दारा किए गए कार्य समाज के लिए पे्ररणादायी है ऐसा प्रतिपादन वरिष्ठ समाजसेविका तथा कांग्रेस नेत्री पुष्पाताई बोंडे ने व्यक्त की. वे स्थानीय श्रीकृष्ण पेठ निवासी वरिष्ठ समाजसेवी स्व. ताराचंद बोकडिया के निधन पर आयोजित प्रार्थना सभा में बोल रही थी.
वरिष्ठ समाजसेवी ताराचंद बोकडिया का 91 साल की उम्र में निधन हुआ. उनके निधन पर पुलक जनचेतना मंच के अध्यक्ष अभिनंदन पेंढारी व्दारा श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम बाबूजी की यादों का स्मरण करते हुए प्रार्थना सभा में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मृत्यु से पूर्व उन्होंने सीटी चैनल के चंदू सोजतिया के सत्कार समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज की थी. यही नहीं वर्दमान जैन संस्थान को उन्होंने अनुदान भी दिया था.
प्रार्थना सभा में भाजपा वरिष्ठ नेता रविंद्र खांडेकर ने भी उनके सामाजिक कार्यो का बखान किया. मराठा महासंघ के अध्यक्ष भैय्यासाहब निचल ने कहा कि उनकी बेटी ने जब एमबीबीएस की परीक्षा पास की थी तब अभिनंदन पेढांरी के साथ स्व. बाबूजी बेटी का अभिनंदन करने घर आए थे इस प्रकार से उनकी विविध यादों को साझा किया गया. प्रार्थना सभा में डॉ. विजय बोंडे, दीपक हुंडीकर, ग्राहक मंच अध्यक्ष एड. राजेंद्र पांडे, चंद्रकांत दमाणी, भारतीय जैन संगठन के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सुराना, अजय कोलमकर, अतुल कालबेडे, अंजली पाठक, भावना कुदले, कुंदा अनासाने, प्रकाश जैन, प्रेमचंद जैन, सुशील जैन, वंसतीलाल लालवानी, सूरजमल सेठिया, कपील बजाज, शेखर आंबेकर, प्रणिता सेठिया, प्रियता दर्डा, राजकंवर बोकडिया, सरोज दर्डा, पद्मा सेठिया, सरला लालवानी, दीपाली, आरती, सपना, रिता बोकडिया आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button