अमरावती

सामाजिक कार्यकर्ता सल्लू भाई के जन्मदिन पर फल वितरण

आसरा माता ग्रुप का अभिनव उपक्रम

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२८ – सामाजिक कार्यो में सदैव अग्रसर रहनेवाले आसरा माता ग्रुप के सामाजिक कार्यकर्ता समीर शेख उर्फ सल्लूभाई का जन्मदिन असारामाता ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष रवि मोरे की अध्यक्षता में मनाया गया. इस अवसर पर स्थानीय उपजिला अस्पताल यहां मरीजों को फल व बिस्कुट तथा फ्रुटी पॉउच का वितरण किया गया.
इस समय आधार ग्रुप के सदस्य मिलिंद ढोले, दिनेश जाधव, हर्षल केचे, सागर वाघाडे, वसीम खान, अंकुल गुप्ता, निलेश जाधव, जुबैर शेख, वहीद बाबू, गोपाल माने आदि उपस्थित थे.

Back to top button