समाज सेवी लप्पी जाजोदिया की उत्साहपूर्ण गुडतुला
गौरक्षण संस्था में आयोजन

* उमडे गणमान्य और साधू संत
* जन्मदिन पर बधाई व शुभकामना का तांता
अमरावती/ दि. 22 – शहर के जाने माने समाजसेवी चंद्रकुमार मधुसूदन उर्फ लप्पी जाजोदिया के जन्मदिन पर आज अनेक कल्याणकारी और धार्मिक उपक्रम किए गये. लप्पी सेठ की श्री गौरक्षण संस्था में सुबह 10 बजे गुडतुला की गई. उसी प्रकार अन्य अनेक कार्यक्रम भी रखे गये थे. कई जरूरतमंदों को वस्त्र, भोजन, आर्थिक सहायता दी गई. लप्पी सेठ को जन्मदिन की बधाई देने नगर के गणमान्य, जनप्रतिनिधि, साधू संत और विभिन्न संस्था व संगठनों के पदाधिकारी उत्साह से उपस्थित थे. साधू संतों की भी तुला की गई. उनमें ह भ प आचार्य श्री सागर जी देशमुख महाराज, श्री रामप्रियाजी उर्फ माई, श्री काली श्री काली माता शक्ति पीठ के पीठाधिश्वर श्री शक्ति महाराज, नित्य हरिनामदास प्रभु इस्कॉन मंदिर, ब्रह्मकुमारीज की श्री श्री सीता दीदी, शिवधारा आश्रम के गौतम महाराज का समावेश रहा.
गौरक्षण में गुड और सब्जीपाला तथा अनाज तुला की गई. इस समय महाराज और जाजोदिया परिवार के साथ ही कमल किशोर मालानी, अनीता जाजोदिया, शुभम शेगोकार, श्याम ढोकणे, अजय बोबडे, श्री संत गजानन महाराज बहुउद्देशीय संस्था के मार्गदर्शक मनीष भाऊ करवा, कृषी उत्पन्न बाजार समितीचे संचालक, प्रमोद इंगोले, सूरज रतावा, पवन जाजोदिया, अर्चित जाजोदिया, अशोक जाजू, कमलकिशोर जी मलानी, प्रशांत देशपांडे, संचालक खामगाव अर्बन को-ऑपरेटिव बँक, संजय तिरथकर, जगदीश पटलवार, अनुपम ठाकुर, महेश इंगोले, विवेक केजरीवाल, नवरत्नजी सोमानी, रितेश जोंधलेकर, विकास उर्फ बालासाहेब तांबस्कर, धर्मेंद्र मोहोलकर, चेतन आडोकार, अभिजीत बुचकडे, सतीश ढोकणे, श्याम ढोकणे, आयुष वाघमारे, प्रेम हेले, सारंग सगणे, विघ्नेश खडेकर, पवन खोबरखेडे, यश सोनारे, श्रवण मोहोलकर, नितीन अनासाने,तुषार अनासाने, अभिनंदन विटालकर, सत्यम मातुरकर, गौरव मोकटकर, गणेश पट्टलवार, कुणाल कोडे, सचिन नितळे, अनंत ढोकणे, कुंदन मासोतकर, आशिष ढोकणे, ज्ञानेश्वर सोकरे, शुभम शेगोकार सहित बडी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे.