अमरावतीमुख्य समाचार

सामाजिक कार्यकर्ता मीना उदावंत का जन्मदिन मनाया

अमरावती/ दि. 1– श्रीकृष्ण भक्त मंडल दीपनगर नंबर 2, राधाकृष्ण मंदिर में सामाजिक कार्यकर्ता मीनाताई उदावन का ब्राह्मण महाराज पदवड के हाथों औक्षण किया गया. महिला मंडल की ओर से पुष्पगुच्छ देकर मीनाताई का जन्मदिन मनाया. उसके बाद सभी राधाकृष्ण भक्तें के लिए नाश्ते का प्रयोजन किया गया. सभी ने महिला मंडल की ओर से मीना उदावंत को जन्म दिन की बधाई दी.

Back to top button