अमरावती

समाजसेवी मुंकूद देशमुख का सत्कार

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायीक सुरक्षा परिषद का उपक्रम

अमरावती/ दि.4 – अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायीक सुरक्षा परिषद की ओर से पूजला स्थित समाजसेवी मुकूंद देशमुख का गुरुवार को शाल श्रीफल व सम्मानपत्र प्रदान कर संगठना के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश खोडे के हस्ते सत्कार किया गया. मुकूंद देशमुख ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक कार्य करते है और गरीब व जरुरमंदों की सहायता के लिए वे सदैव तत्पर रहते है. उनके कार्यो की दखल लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायीक सुरक्षा परिषद व्दारा सत्कार किया गया. इस अवसर पर सरपंच उज्वल दलवी, उपसरपंच अरुण शिंदे, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष खोडे, पत्रकार ज्ञानेश्वर वानखडे, देवीदास धोटे, दीपक दातीर, ग्राप सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित थे.

Back to top button