अमरावतीमहाराष्ट्र

समाजसेवी नानकराम नेभनानी ने दी तपोवन को सदिच्छा भेंट

तपोवन के विकास कार्य को लेकर दिया आश्वासन

अमरावती/ दि. 21-शिवसेना शिंदे गुट के प्रदेश संयोजक तथ जिला प्रबंध समिति समन्वयक नानकराम नेभनानी ने दाजीसाहेब पटवर्धन के तपोवन को सदिच्छा भेंट दी और तपोवन की प्रगति की संपूर्ण जानकारी ली तथा तपोवन के विकास के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया और कहा कि उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को तपोवन संस्था में आमंत्रित न किए जाने के लिए प्रयास करूंगा.
संस्था की ओर से नानकराम नेभनानी का शाल व पुस्तक प्रदान कर सत्कार किया गया. इस समय संस्था के अध्यक्ष प्राचार्य सुभाष गवई, संस्था सचिव सहदेव गोले, सहसचिव ऋषिकेश देशपांडे, उप अधीक्षक योगेश करदे, प्रबंधक निवृत्ति वेलकर, भास्कर शेटे उपस्थित थे.

* तपोवन में आकर धन्य हुआ
स्वाभिमान आत्मनिर्भरता, ईमानदारी, नैतिक मूल्य, आदर्श विचारों का संवर्धन और समाज के प्रति समर्पित जीवन इस कथनी और करनी का मेल आज मुझे तपोवन संस्था के दौरे से हुआ है. यह संस्था देश की एकमात्र संस्था है. जहां देश के 7 राष्ट्रपतियों ने भेंट दी. जहां जीवन जीने का भगवत ज्ञान प्राप्त होता है. सचमुच दाजीसाहब का व्यक्तिमत्व, विचार और कुष्ठ बंधुओं के लिए तथा समाज के लिए उनके कार्य अविस्मरणीय है. वे सदैव समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है. अफसोस की बात है कि ऐसी संस्था आज भी सरकारी स्तर पर उपेक्षित है. हालांकि इस बात की भी खुशी है कि दाजी साहब के अनुयायी वर्तमान अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई आज भी दाजी साहब के दिखाए गये मार्ग पर उनके विचारों पर चलकर संस्था का विकास कर रहे हैं. डॉ. सुभाष गवई के मार्गदर्शन में अल्प समय में तपोवन संस्था राष्ट्रीय पटल पर उभरी है. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को तपोवन संस्था में आमंत्रित कर हम संगठन के विकास को और भी मजबूत करेंगे.
नानकराम नेभनानी,
प्रदेश संयोजक शिवसेना शिंदे गुट

 

Back to top button