अमरावती

सैंकडो किसानों के साथ समाजसेवी नितिन कदम का महावितरण कार्यालय पर हल्लाबोल

नितिन कदम की आक्रामकता के कारण बिजली का प्रश्न हुआ हल

अमरावती/दि.20– बडनेरा ग्रामीण के पार्डी गांव में किसानों को लोडशेडिंग के कारण काफी परेशान होना पड रहा हे. किसानों द्बारा अनेक बार शिकायत अथवा ज्ञापन देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से तथा स्थानीय जन प्रतिनिधि द्बारा समस्या का निवारण न करने से बिजली समस्या को लेकर किसानों ने समाजसेवी नितिन कदम से संपर्क कर अपनी व्यथा रखी. समस्या सुनते ही नितीन कदम पार्डी गांव पहुंचे और सैकडों किसानों के साथ महावितरण कार्यालय पर हल्लाबोल कर इस समस्या का निराकरण किया.

किसानों के साथ महावितरण कार्यालय पहुंचते ही समाजसेवी नितीन कदम ने संंबंधित अधिकारियो से लोडशेडिंग बाबत सवाल जवाब क आडे हाथों लिया. किसानों को लोड शेडिंग के कारण कितनी परेशानी उठानी पडती है, इस बाबत जानकारी देते हुए अधिकारियों के सामने अनेक सवाल प्रस्तुत किए. अधिकारियों ने नितीन कदम से किसानों की समस्या जानने के बाद लोडशेडिंग का निर्णय पीछे लेकर किसानों को शांत किया. इस अवसर पर नितिन कदम ने किसानों को कोई भी समस्या निर्माण होने पर तत्काल संपर्क करने और उसका निवारण करने का आश्वासन दिया. नितीन कदम के साथ स्वप्निल मालधुरे , अभिषेक सवाई, डॉ. मध्ाुकर पिसे, पांडुरंग बांडाबुचे, अशोक ठाकरे, नितीन भेंडे, अक्षय मेश्राम, विनोद ठेंबरे, कैलाश गिरी, सुरेंद्र ठाकरे, प्रदीप ठाकरे, सुधीरर ठेंबरे, नीलेश वघरे, अतुल महल्ले, जीवन ठाकरे, अमोल चांदणे, कृष्णा मेश्राम, दिवाकर राउत, पांडुरंग पुरलकर, प्रवीण पिंगले, नितीन भेंडे, राजेंद्र ठाकरे, सुनील राउत, गोपाल बघरे, किशोर कोरडे, संघपाल सरदार, संजय सदावर्ते, रावसाहेब ठाकरे, अशोक ठाकरे,मुकुंद होलकर समेत सैकडों किसान उपस्थित थे.

Back to top button