अमरावतीमहाराष्ट्र

दिव्यांगों की सहायता के लिए समाजसेवी नितिन कदम तत्पर

गाडगे महाराज के विचारों को सामने रख जारी है जनसंपर्क

अमरावती /दि.25– पिछले अनेक सालों से नितिन कदम की समाजसेवा संपूर्ण जिले में जारी है. मंगलवार को दिव्यांग बंधुओं को सहायता उपक्रम में उनका 500 का आंकडा पूर्ण हुआ. भातकुली में उन्होंने दिव्यांगों को साइकिल का वितरण किया.
बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में समाजसेवी नितिन कदम की लगातार समाजसेवा शुरु है. उन्होंने अब तक 500 से अधिक दिव्यांगों को स्वयंचरित उपकरणों का वितरण किया है. दिव्यांगों को भी समान अवसर उपलब्ध कर देना, उन्हें रोजगार देने के साथ उद्योजक बनाने का लक्ष्य भी नितिन कदम का है. दिव्यांगों के लिए उन्होंने खुद संकल्प योजना चलाते हुए अनेकों को सहायता की है. संकल्प बहुउद्देशिय संस्था के जरिए विविध सामाजिक उपक्रम चलाये जा रहे है. भातकुली में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगों को साइकिल का वितरण कर इस समाजसेवी ने उपस्थितों का दिल जीत लिया है. इस अवसर पर पूर्व पार्षद शफी भाई, गणेश काले नामदेव डगावाले विनोद पतालिया. नीलेश लढ्ढा, इजराइल शहा, बशीर भाई, प्रवीण मिसाल, वासुदेव तिलके, मयूर देशमुख, किशोर जोगी, प्रफुल्ल महल्ले, मोहन भातुुकुलकर, गजानन धनवाडे, सुभाष बांते, बांशि लाठी, बाबुलाल वानखडे, पांडूरंग बगाडे, शेख अहमद शेख अमिद, मोहम्मद अमिफभाई काजी, शब्बीरभाई अकबर, बशीर शेख करीम, हमीद शेख सत्तार, अनिस खान, समीर मोहम्मद, इलियान दानिश, फहीम शेख हसन, दानिस परवेज, गणेश काले, हबीद शेख रशीद सहित गांव के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button