अमरावती

किसानों की विविध समस्याओं के लिए संघर्ष करनेवाले समाजसेवी नितिन कदम

अनेक जनांदोलन में शामिल होकर न्याय दिलाने का कर रहे लगातार प्रयास

अमरावती/दि.27– किसी प्रश्न का निवारण करने के लिए जब जनसमूह एकजुट होकर लगातार प्रयास करते हैं तो उसे सामूहिक आंदोलन कहा जाता है. ऐसे आंदोलन में नागरिकों का सामाजिक सहभाग रहता है. सार्वजनिक हित और समस्याओं के लिए ऐसे आंदोलन होते रहते हैं. ऐसे आंदोलन के माध्यम से किसानों की विविध समस्याओं का निवारण करने के लिए युवा समाजसेवी नितिन कदम संघर्षरत हैं. अब तक उन्होंने किसानों की अनेक समस्याओं का निवारण किया है और अनेक समस्याओं पर न्याय दिलाने के उनके प्रयास जारी है.

अमरावती जिले में राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करनेवाले अथवा कृषि क्षेत्र की विविध समस्याओं को लेकर आंदोलन करने वाले सामाजिक व राजनीतिक नेता हुए हैं. कुछ लोग अभी भी अपनी भूमिका और लडाई लडते आ रहे हैं. इसमें अब अमरावती शहर में रहनेवाले और किसान परिवार में जन्मे नितिन कदम भी शामिल होकर बडनेरा शहर व ग्रामीण क्षेत्र के किसानों, युवाओं व आम नागरिकों की समस्या के लिए संघर्षरत दिखाई देते है. नितिन कदम का जन्म वर्धा जिले के छोटे से गांव में सामान्य किसान परिवार में हुआ. खेती में हो रहे नुकसान को देखते हुए वे रोजगार की तलाश में अमरावती पहुंच गए. अमरावती में व्यवसायिक स्पर्धा में वे संघर्ष कर धीरे-धीरे आगे बढते गए और एक उद्योगपति के तौर पर अपना नाम दर्ज किया. लेकिन किसान के बेटे रहने के कारण वे किसानों की समस्याओं को देखकर चुप नहीं बैठे. सामाजिक कार्य के लिए अग्रेसर रहनेवाली उनकी संकल्प बहुउद्देशीय संस्था ने बडनेरा शहर में कार्य शुरु किया. पश्चात उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में भी कार्य शुरु किया.

अपने दैनंदिन व्यवसायिक काम बाजू में रख वर्ष 2016-17 से गरीब नागरिक व किसानों की विविध समस्याओं को हल करने के लिए बिगुल फूंका. उनके व्दारा जारी किए गए आंदोलन से लोग जुडते गए. उनके अनेक अभिनव आंदोलन के कारण प्रशासन की तरफ से किसानों की विविध समस्याओं का निवारण हुआ. उनके इस आंदोलन के कारण वे चर्चा में आने लगे. उन्होंने किसानों के लिए आक्रोश मोर्चा भी निकाला. इस मोर्चे को देख विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी अब नितिन कदम की सामाजिक गतिविधियों पर नजर रखने मजबूर हो गए. वे लगातार किसान, खेतिहर मजदूर, युवाओं और आम नागरिकों के विविध प्रश्न को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंप उसे हल करने में जुटे रहते हैं. साथ ही हर वर्ष अपनी संस्था के माध्यम से अनाथ व गरीबों की बेटियों के सामूहिक विवाह भी करवा रहे हैं. कोरोनाकाल में हर दिन 5 हजार से अधिक लोगों को उन्होंने भोजन का वितरण किया. शालेय विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण, गरीबों को आर्थिक सहायता आदि उनका नित्य क्रम हो गया है.

* 500 निराधारों को घरकुल का निर्माण करवाने की संकल्पना
समाजसेवी नितिन कदम ने 500 निराधार परिवारों को नि:शुल्क भूखंड ेदेकर वहां उन्हें पक्के घरकुल निर्माण कर देने का मानस रखा है. उन्होंने बारिश के दिनों में अतिवृष्टि के दौरान 7 हजार से अधिक परिवारों को ताडपत्री व आर्थिक सहायता भी की है. साथ ही रोजागर सम्मेलन आयोजित कर अब तक 1848 युवाओं को विविध कंपनियों में रोजगार दिलवाया है.

* बडनेरा से लडेंगे विधानसभा चुनाव
समाजसेवी नितिन कदम ने अब किसानों समेत आम नागरिकों को न्याय दिलाने और विविध समस्या हल करने के लिए अब बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लडने का निर्णय लिया है. इस कारण विरोधियों में खलबली मच गई है. वे लगातार क्षेत्र के नागरिकों के संपर्क में लगे हुए हैं. अनेक स्थानों पर चलने वाले आंदोलन में भी वे प्रमुखता से शामिल हो रहे हैं. महादेव कोली समाज की विविध मांगों के लिए उन्होंने शीतकालीन अधिवेशन में मुख्यमंत्री से भेंट कर उनकी मांगों से अवगत करवाया. शासन और प्रशासन की तरफ से नागरिकों की समस्या को हल करने की उनकी शैली के कारण किसान, महिला वर्ग, युवक-युवती, मजदूर नितिन कदम के साथ जुड रहे हैं.

Related Articles

Back to top button