अमरावती

छात्रों को ऑनलाइन पढाई से वंचित रखने पर पालकों ने मचाया हंगामा

राजापेठ पुलिस थाने में जाकर दर्ज करायी शिकायत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – शहर के एमआईडीसी परिसर स्थित नारायणा विद्यालय में पढने वाले छात्रों को ऑनलाइन पढाई से वंचित रखे जाने पर गुस्साएं पालकों ने नारायणा विद्यालय में परिसर में जमकर हंगामा मचाया. इसके बाद राजापेठ पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई.
यहा बता दें कि, पालक संघर्ष कृति समिति के पालकों ने आरोप लगाया कि, 17 जून को नारायणा विद्यालय के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा से बेवजह वंचित रखा गया है. विद्यालय के प्राचार्य ने तकनीकी कारणों के चलते लिंक बंद रहने की वजह उपशिक्षाधिकारी को बतायी व पालकों को स्कूल मेें आकर मिलने की जानकारी दी थी. जिसके बाद सभी पालक शुक्रवार की सुबह प्राचार्य को विद्यालय में मिलने गये थे. इस समय प्राचार्य ने पालकों को बताया कि, जिन छात्रों की साल 2020-21 की फिस का भुगतान नहीं किया गया है. उन छात्रों को लिंक नहीं भेजी जाएगी. जिसके बाद प्राचार्य से मिलने आये अभिभावक भडक गये. जिसके बाद सभी ने विद्यालय परिसर में बैठकर प्राचार्य की मंगरुरी के खिलाफ नारेबाजी की. जिससे परिसर का माहौल तणावपूर्ण हो गया था. स्कूल प्रबंधन की ओर से पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने मध्यस्थता करते हुए अभिभावकों को समझाकर शांत किया. इसके बाद सभी पालक राजापेठ पुलिस थाने में पहुंचे और अपनी शिकायत रखते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग उठायी. इस समय पवन चिमोटे, अनंत पाठणे, प्रविण चावडे, प्रशांत बाजड, देवराव जनबंधू, प्रदिप मोरे, विनायक कडू, अजय तिवारी, राहुल शिरभाते, अतुल ठाकरे, ए.जी. बग्गा, यु.सी. बग्गा, भुपेंदर कौर बग्गा, सनमीत कौर बग्गा, वासिम खान, ज्योति साबडे, निखिल तिवारी, शैलेश वाघ सहित अन्य मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button