अमरावती

समाज मतभेद भुलाकर एक साथ आए

मधुकर अभ्यंकर का प्रतिपादन

* उत्तमराव गवई का अभिष्टचिंतन समारोह
* विविध संगठनाओं के पदाधिकारी रहे उपस्थित
अमरावती/दि.29-रिपब्लिक आंदोलन में उत्तमराव गवई सहित वरिष्ठ नेता प्रमाणिकता से कार्य कर रहे है. किंतु आज समाज बिखर रहा है. जिसका दु:ख है. समाज सामाजिक व धार्मिक मुद्दों के राजनीतिक मतभेद भुलाकर एक साथ आए और आंबेडकरी आंदोलन को आगे बढाए. ऐसा प्रतिपादन समाज भूषण मधुकरराव अभ्यंकर ने व्यक्त किया. वे डॉ. बाबासाहब आंबेडकर समाज भूषण पुरस्कार प्राप्त राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार प्राप्त तथा महाराष्ट्र राज्य कोतवाल संघर्ष समिति अध्यक्ष व रिपब्लिकन पार्टी खोरीपा के राष्ट्रीय संगठन तथा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतला समिति अध्यक्ष उत्तमराव गवई के 78 वें जन्मदिन पर आयोजित अभिष्टचिंतन समारोह में बोल रहे थे.
सोमवार, 27 जून को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक यहां उत्तमराव गवई के जन्मदिन पर अभिष्टचिंतन समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह की अध्यक्षता ज्येष्ठ विधितज्ञ डॉ. पी.एस. खडसे ने की तथा प्रमुख अतिथि के रूप में समाजभूषण मधुकरराव अभ्यंकर, रिपब्लिकन पार्टी खोरीपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. गोपीचंद मेश्राम पीरिपा के प्रदेश प्रवक्ता चरणदास इंगोले, रामेश्वर अभ्यंकर, यातायात शाखा पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, सामाजिक कार्यकर्ता प्रा. काशीनाथ बनसोड, प्राचार्य संजय खडसे, डी.जी. वानखडे, रिप आठवले गुट के जिलाध्यक्ष सुनील रामटेके उपस्थित थे.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक डॉ. गोपीचंद मेश्राम ने रखा व संचालन सांची फाउंडेशन अध्यक्ष जगदीश गोवर्धन ने किया तथा आभार राजू गवई ने माना. समारोह में विविध राजनीतिक, सामाजिक संगठनाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उत्तमराव गवई को शुभकामनाएं दी. जिसमें डॉ. प्रदीप दंदे, पूर्व पार्षद भूषण बनसोड, पंकज मेश्राम, संजय भोवते, विजय गायकवाड, प्रदीप ठाकरे, प्रा. आयुष रामटेके, प्रसाद अंभोरे, देवानंद इंगले, अजय श्रृंगारे, प्रा. रौराले, राजेश वानखडे, प्रा. वसंत हेब्बार, पवन सोनी, प्राचार्य भोपेन्द्र धारेकर, अमोल अढऊ, विजय शेंडे, प्रा. चंदु पाखरे, सिध्दार्थ दामोदरे, बंडु मोहोड, गिरीश आठवले, राजेन्द्र वानवे, प्रवीण वासनिक, सागर गवई, संकल्प गवई, प्रथमेश गवई, डॉ. प्रफुल्ल गवई, अनिल वरघट, जयमाला वरघट, शंकर नवाडे, राहुल तायडे, अश्विन हिवराले, चेतन मोरे, सचिन सरदार का समावेश था.

Related Articles

Back to top button