अमरावतीमहाराष्ट्र

सेवा संकल्प से मिलता है समाज को बल

सुभाष गावपांडे की पुत्री के विवाह निमित्त तपोवन को दान

अमरावती/ दि. 8– सभी परिचित सक्षम व्यक्तिमत्व प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई ने विदर्भ महारोगी सेवा मंडल तपोवन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालते हुए तपोवन के सर्वांगीण विकास को समाज बल मिलने में जोर देने का संकल्प लिया था.उस दिशा से कार्य करते समय आज तपोवन संस्था को समाज बल मिलने की शाश्वती मिली है. हाल ही में विविध सामाजिक संस्था के पदाधिकारी भारती अंधजन विकास व पुनर्वसन संस्था के कोषाध्यक्ष सुभाष गावपांडे ने हाल ही में उनकी पुत्री का विवाह निमित्त अनेक संस्था को दान देकर विदर्भ महारोगी सेवा मंडल, तपोवन के कुष्ठ रोगियों का पुनवर्सन कार्य के लिए 11 हजार रूपए का दान देकर समाज के सामने आदर्श निर्माण किया है.
बैंक में अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हुए डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल के सदस्य सुभाष गावपांडे की कन्या प्राजक्ता का विवाह हाल ही में पुणे के मिलिंद पोल का पुत्र मिहीर के साथ हुआ. इस विवाह समारोह में अन्य बातों पर बिना कारण खर्च करने के ऐवज में रितिरिवाज के अनुसार अत्यंत प्रसन्न वातावरण में विवाह समारोह का आयोजन किया गया था. सुभाष गावंडे ने दिखावा न कर वह पैसे शहर के विविध सामाजिक संस्था को दान स्वरूप वधु वर के हाथों सुपुर्द किया. जिसमें 76 वर्ष पुराने देशस्तर पर प्रसिध्द विदर्भ महारोगी सेवा मंडल, तपोवन को 11 हजार रूपए का दान वरपिता मिलिंद पोल, वर मिहिर पोल, वधु प्राजक्ता, वधु पिता सुभाष गावपांडे, समाजसेवक डॉ. गोविंद कासट ने तपोवन के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई को सुपुर्द किया. इस अवसर पर सामाजिक संस्था के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, वधु-वर के रिश्तेदार मित्र मंडल बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button