समाज का एकजुट होना समय की आवश्यकता-रामदास आंबटकर
तैलिक महासभा व्दारा आयोजित राज्यस्तरीय उपवर-वधु परिचय सम्मेलन में कथन
* 400 उम्मीदवारों ने मंच पर आकर दिया परिचय
अमरावती/दि.27- अमरावती जिला तैलिक समिति व महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा की तरफ से भूमिपुत्र कॉलोनी में रविवार 25 दिसंबर को राज्यस्तरीय उपवर-वधु परिचय सम्मेलन उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर सम्मेलन के उद्घाटक विधायक रामदास आंबटकर ने कहा कि, समय के मुताबिक समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है.
इस परिचय सम्मेलन की अध्यक्षता शंकरराव हिंगासपुरे ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व विधायक डॉ. जगदीश गुप्ता, विधायक रवि राणा, पूर्व सांसद अनंतरराव गुढे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, अमरावती जिला तैलिक समिति के जिलाध्यक्ष बाबासाहब शिरभाते, विभागीय प्रांतिक महासभा के अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, अनिता तिखिले, यवतमाल के महेश ढोले सहित समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रास्ताविक संजय हिंगासपुरे ने किया. इस अवसर पर तेली समाज उपवर-वधु परिचय पुस्तिका ‘रेशीमगाठी’ और ‘कुर्यात सदा मंगलम’ पुस्तिका का अथितियों के हाथों विमोचन किया गया. इस परिचय सम्मेलन मेें उपवर-वधु पंजीयन शुल्क समाज बंधुओं से न लिए जाने पर आयोजकों का आभार माना गया. इस उपवर-वधु सम्मेलन में 400 उम्मीदवारों ने मंच पर आकर अपन परिचय दिया. कार्यक्रम का संचालन जयंत औतकर ने किया. पिछले चार माह से रेशीमगाठी पुस्तिका तैयार करने किए गए अथक परिश्रम के लिए किशोर जिरापुरे का सत्कार किया गया. साथ दानदाताओं को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबासाहब शिरभाते, संजय हिंगासपुरे, दिलीप चौकडे, नामदेव गुल्हाने, डॉ. संजय शिरभाते, दीपक गिरोडकर, अरविंद चौधरी, रघुनाथ गुल्हाने किशोर गाडबैल, राजेंद्र हजारे, जयंत औतकर, रमेश सहारे, अविनाश जसवंते, सागर शिरभाते, अमोल आगासे, चंद्रशेखर जावरे, विजय शिरभाते, कुशल बिजवे, वैभव बिजवे, विजय ढोले, अशोक मुंडवाई, संजय ढोले, कैलाश गिरोडकर, सविता गोधनकर, प्रणिता शिरभाते, किरण गुलवाडे, लीना जावरे, पूर्वा शिरभाते, संगीता आगासे, प्रकाश बनारसे, किशोर गुल्हाने आदि ने अथक परिश्रम किया. आभार प्रदर्शन किशोर जिरापुरे ने किया. कार्यक्रम में समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.