अमरावती

समाज को डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के सर्वसमावेशक विचारों की जरुरत

मुख्याध्यापक एस.एस.बोंडे का प्रतिपादन

* शिवाजी स्कूल में डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की जयंती मनाई
मोर्शी/ दि.14– नए तकनीकी ज्ञान के अत्याधुनिक युग में युवकों में वेैचारिक बदलाव बडे पैमाने पर हो रहा है. उनकी नीव रखने में योगदान देने वाले महान लोगों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे वक्त में स्कूली जीवन में विद्यार्थियों को भारतरत्न डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के सर्वसमावेशक विचारों को अवगत कराना जरुरी है, ऐसा प्रतिपादन शिवाजी स्कूल के मुख्याध्यापक एस.एम.बोंडे ने व्यक्त किया.
डॉ.बाबासाहब आंबेडकर जयंती के आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के बतौर अध्यक्ष के रुप में वे बोल रहे थे. इस समय मंच पर उपमुख्याध्यापक एम. डब्ल्यू. डोंगरे, पूर्व प्र-मुख्याध्यपक एस. आर. देशमुख, पर्यवेक्षक एस. एम. गुर्जर, आर. एम. देशमुख, शिक्षक प्रतिनिधि बी. पी. पावडे, उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.बाबासाहब देशमुख व शिक्षण महर्षि डॉ.पंजाबराव देशमुख के प्रतिमा की पूजन के साथ की गई. इस समय कक्षा 9वीं की छात्रा कुमारी विश्वकर्मा ने डॉ.आंबेडकर के जीवन कार्य पर गाये पोवाडे से पूरे स्कूल को मंत्रमुग्ध किया. कार्यक्रम का मंच संचालन एस. आर. ठाकरे, प्रास्ताविक एस.आर. देशमुख व आभार प्रदर्शन प्रेमा नवरे ने किया. कार्यक्रम में विद्यार्थी, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button