अमरावती

मानधन को लेकर आशा सेविकाओं की हडताल

पांच महिनों से नहीं मिला अनुदान

अचलपुर/ दि.4- ग्रामीण क्षेत्रों में आरोग्य दुत के नाम से पहचाने जाने वाली आशा सेविकाओं को पिछले पांच महिनों से मानधन नहीं मिला. जिसमें उनके परिवार पर भुखे मरने की नौबत आ रही है. तत्काल अनुदान की मांग को लेकर आशा सेविकाओं व्दारा पंचायत समिति अचलपुर वैद्यकिय तहसील अधिकारी कार्यालय के सामने दो दिवसीय अडताल करने का निर्णय लिया गया है.
कोरोना काल में आशा सेविकाओं ने अपनी जान की परवाह किये बगैर सेवाएं दी थी. जिसमें अनुदान नहीं मिलने की वजह से उनमें सरकार के प्रति नाराजगी है. शासन व्दारा मंजूर बढाकर दिये जाने वाला अनुदान भी 11 महिनों से बकाया है. इसलिए उन्होंने तत्काल मानधन दिये जाने की मांग की.

एक सप्ताह के भीतर दिया जाएगा मानधन
साफ्टवेअर में तकनीकी समस्या की वजह से निधि वापस चली गई थी. वरिष्ठ स्तर से जानकारी हासिल कर एक सप्ताह के भीतर आशा सेविकाओं को मानधन दिया जाएगा.
– डॉ. किरण शिंदे, तहसील वैद्यकीय अधिकारी

Related Articles

Back to top button