अमरावती

समाज को एक साथ मिलकर कार्य करना चाहिए : जगदीश गुप्ता

मराठा तेली समाज वधु वर परिचय पुस्तक बंध नात्यांचे का विमोचन

अमरावती/दि.10– स्थानीय बडनेरा रोड स्थित जयभारत मंगल कार्यालय में मराठा, देशकर, तिलवन, लिंगायत, तेली समाज को बंध नात्याचे इस पुस्तक का प्रकाशन का आयोजन रविवार को कोरोना के नियमों का पालन करते हुए 50 लोगों की उपस्थिति में किया गया. कार्यक्रम में उद्घाटक के रुप में पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता व प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व पालकमंत्री अशोक डोंगरे उपस्थित थे. इस समय जगदीशभाऊ गुप्ता ने अपने भाषण में पुस्तक का गौरव करते हुए कहा कि आज के बदलते युग में एक ही समय में अनेक वधुवर परिचय सम्मेलन होने से पैसा, कीमती वक्त बचता है. वहीं वधु वर को ढूंढने मेें होने वाली दिक्कतें दूर होती है. इस समय पूर्व महापौर डोंगरे ने भी पुस्तक का कौतुक करते हुए कहा कि आज के युग में समाज की पुस्तकें, सम्मेलन, सामुहिक विवाह समारोह होना आज के समय की जरुरत है.
इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में समाज संगठना के एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष चंद्रकांत मेहरे, प्रा.डॉ.संजय तिरथकर, उपाध्यक्ष गजानन बाखडे,सचिव संजय रायकर,कोषाध्यक्ष यशवंत चतुर,रविन्द्र बाभुलकर, वसंत बाखडे, संजय तायवाडे सहित समाज बंधु उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत संताजी जगनाडे महाराज की आरती कर की गई. इस समय अतिथियों के हाथों बंध नात्याचे 2022 पुस्तक का विमोचन किया गया. वहीं पुलिस विभाग क राष्ट्रपति पुरस्कार से अशोक मांगलेकर का सत्कार जगदीश गुप्ता व मान्यवरों द्वारा किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने चंद्रकांत मेहरे,प्रा.डॉ.संजय तिरथकर, गजानन बाखडे, संजय रायकर, नितीन बाखडे, यशवंत चतुर, अशोक मांगलेकर, दीपक व्यवहारे,प्रा.खेडकर, प्रकाश तिडके, पंकज माहुरे, रमेश बोके, ताकपिरे, गिरमकर, काले, डाहाके, भनं, मानमोडे आदि सहित युवा आघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button