सोसायटी की विद्युत आपूर्ति बंद कर डीपी को लगाई सील
निजी ठेकेदार का कारनामा, ठेकेदार ने बिल नहीं देने का कारण किया सामने
अमरावती/दि.19 – शहर के तपोवन परिसर स्थित योगीराज नगर में मनपा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत निर्मित गोदावरी हाउसिंग सोसायटी की इमारत को विद्युत आपूर्ति करने वाले डीपी की विद्युत आपूर्ति अचानक बंद कर उस डीपी पर निजी सील लगाने का कारनामा डीपी लगाने का ठेका लेने वाले ठेकेदार पंकज खराटे द्वारा किया गया है.
इस सोसायटी में करीब 100 लाभार्थियों के परिवार रहते है और इमारत के निर्माण का ठेका रहने वाले मुगलीकर नामक ठेकेदार ने डीपी लगाने का ठेका रहने वाले ठेकेदार पंकज खराटे का देयक अदा नहीं किया. ऐसे में पंकज खराटे द्वारा विगत 3 वर्षों से देयक अदा करने की मांग की जा रही है. लेकिन इसके बावजूद भी अब तक देयक की रकम अदा नहीं की गई. इस वजह को आगे करते हुए डीपी की विद्युत आपूर्ति खंडित कर ठेकेदार पंकज खराटे ने डीपी पर अपनी खुद की निजी सील लगा दी. साथ ही डीपी पर नोटीस चिपकाकर उसकी जानकारी दी. परंतु इन दो ठेकेदारों के बीच चल रहे आर्थिक विवाद का झटका गोदावरी हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले सैकडों लाभार्थी परिवारों को भुगतना पड रहा है और महानगरपालिका द्वारा भी सोसायटीवासियों को कोई सहयोग नहीं मिल रहा. बल्कि मनपा प्रशासन ने इस मामले में अपने हाथ खडे कर दिए है.
वहीं इस मामले को लेकर गोदावरी हाउसिंग सोसायटी के नागरिकों ने सवाल जानना चाहा है कि, कोई भी निजी ठेकेदार किसी भी सोसायटी में अवैध तरीके से घुसकर बिना कोई पूर्व सूचना दिये विद्युत आपूर्ति खंडित करने के साथ ही डीपी को सील कैसे कर सकता है. इस मामले को लेकर सोसायटीवासियों में मनपा एवं महावितरण की भूमिका को लेकर जबर्दस्त गुस्सा देखा जा रहा है. सोमवार की सुबह 10 बजे के आसपास इस सोसायटी की विद्युत आपूर्ति खंडित की गई थी. जो शाम 7 बजे तक शुरु नहीं की थी. इस दौरान सभी संबंधितों को फोन करते हुए सूचित किया गया था. परंतु इसके बावजूद भी मनपा व महावितरण के अधिकारियों सहित ठेकेदार के प्रतिनिधि सोसायटी में नहीं पहुंचे थे.