अमरावती

सोसायटी के कचरा-पानी का विवाद अब पुलिस के बगैर निपटेगा

तंटा मुक्ति गृहनिर्माण संस्था अभियान चलाने का शासान का निर्देश

अमरावती/ दि.14 – तंटा मुक्ति गांव अभियान की तरह ही अब तंटा मुक्ति गृहनिर्माण संस्था अभियान चलाने के निर्देश शासन ने दिये है. इस श्रृंखला में तहसील व जिला स्तर पर समिति स्थापित की जा रही है, ऐसे निर्देश सहकार विभाग ने यंत्रणा को दिये है.
गृहनिर्माण संस्था में रहने वाले नागरिकों में कई छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होते रहते है. यह विवाद समाप्त नहीं होने से मामला पुलिस थाने तक पहुंचता है. अब यह विवाद संस्था स्तर पर ही समाप्त होगा, इस उद्देश्य से ही राज्य शासन ने तंटा मुक्त गृहनिर्माण संस्था अभियान शुरु किया है. इस अभियान के अंतर्गत जिला और तहसील स्तर पर गृह निर्माण संस्था में समितिया स्थापित की जा रही है.

क्या है तंटा मुक्ति गृहनिर्माण संस्था अभियान?
शहरी क्षेत्र में रहने वाले गृहनिर्माण संस्था में वहां रहने वाले लोगों में छोटे-मोटे विवादों का निपटारा हो, इसके लिए सहकार विभाग व्दारा तंटा मुक्ति गृहनिर्माण संस्था अभियान चलाया जा रहा है.

विवाद कैसे मिटेगा?
इसके लिए तहसील व जिला स्तर पर एक समिति स्थापित की जाएगी. इस समिति के सलाहकार मंडल शिकायत पर सुनवाई लेने के बाद फैसला सुनायेंगे.

शिकायत कहा करेंगे?
गृहनिर्माण संस्था मेंं कुछ विवाद आने पर अभियान अंतर्गत पहली बार तहसील स्तर पर सलाहकार समिति के पास शिकायत करने की सुविधा दी गई है. इसमें हल नहीं निकला, तो जिला समिति के पास जा सकते है, ऐसा सहकार विभाग ने अधिकार दिया है.

शहर में 1 हजार पर गृहनिर्माण संस्था
अमरावती शहर में फिलहाल 1 हजार पर गृहनिर्माण संस्था है. इसमें अधिकांश फिलहाल कार्यरत नहीं. यह संस्थाओं को समिति स्थापित करने के लिए पत्र दिया जाएगा, ऐसा बताया गया.

पुलिस के बगैर तंटे निपटेंगे
गृह निर्माण संस्था में पानी, कचरा, इसी तरह जगह को लेकर निर्माण हुए विवाद का हल निकाला जाएगा. इस बारे में समिति व्दारा सुनाए गए फैसले को मान्य नहीं रहा, तो अन्य रास्ते खुले रहेेंगे.

विवाद मिटाने में सहायता
शासन ने तंटामुक्त गृहनिर्माण संस्था अभियान शुरु किया है. इसके लिए तहसील व जिला स्तरिय समितियां स्थापित की जाएगी.
– महेंद्र चव्हाण, जिला उपनिबंधक

Back to top button