अमरावती

समाजशास्त्र विभाग प्रमुख ने नियमों की उड़ाई धज्जियां

नेटसेट पीएचडी सीएचबी कृति समिति ने उठाई बर्खास्ती की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – समाजशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. के. बी. नायक ने सरकार निर्णय के नियमों की धज्जियां उड़ाने के साथ ही विद्यापीठ व घंटों तक लेक्चर लेनेवाले प्राध्यापको के साथ धोखाधडी की है. इसलिए डॉ. के.बी. नायक के बर्खास्ती की मांग नेटसेट पीएचडी सीएचबी कृति समिति के अध्यक्ष मंगेश ठाकरे ने की है. मंगेश ठाकरे ने बताया कि साल २०१९-२० सत्र के लिए अंशदायी शिक्षको की नियुक्ति करने के स्पष्ट निर्देश विद्यापीठ के विभाग प्रमुखों को दिए गये है. सरकार निर्णय १४ नवंंबर २०११ में ११ शर्ते लगाई गई है. इनमें पूर्ण समय रिक्त जगह के लिए दो लेक्चरार की नियुक्ति की जाए व एक प्राध्यापक पर ज्यादा से ज्यादा ९ लेक्चरार को जिम्मा सौंपा जाए. एक ही जगह पर लेक्चरार काम करेंगे. यह १०० रूपये के स्टॉम्प पेपर पर लिखवा लिया जाए. लेक्चर शिक्षा महाविद्यालय में कार्यरत पूर्ण समय प्राध्यापको पर लेक्चर तत्व पर अतिरिक्त नियुक्ति नहीं देने के निर्देश है. बावजूद इसके समाजशास्त्र विभाग प्रमुख ने नियमों की धज्जिया उड़ाते हुए मनमानी कार्य किया है इस
ि

Related Articles

Back to top button