अमरावतीमहाराष्ट्र

नीवम स्कूल में हुआ सोहम-2 कार्यक्रम

अमरावती /दि.3– स्थानीय नीवम द स्कूल में कल रविवार 2 फरवरी को सुबह 9.30 बजे ‘सोहम-2 प्राण-जीवन की सांस’ नामक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जीवन और वायु तत्व के महत्व के रेखांकित करते हुए प्रकृति के साथ सद्भाव का उत्सव था. आयोजन के प्रचार सामग्री में वायु की असीम स्वतंत्रता के विषय पर विशेष जोर दिया गया था और सभी भावना को कार्यक्रम में भी दर्शाया गया. ‘सोहम-2’ में दर्शकों को कला के अद्भूत नमूने, मनमोहक और मंत्रमुग्ध कर देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, हाथों से बनी अनूठी वस्तुएं और पर्यावरण के प्रति जागरुक व संवेदनशील रचनाएं देखने को मिली. सभी प्रस्तुतियां प्रकृति और वायु के तत्व से प्रेरित थी. यह कार्यक्रम नीवम द स्कूल के मार्डी रोड स्थित परिसर में आयोजित किया गया. जो अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल के पास स्थित है. स्थानीय समुदाय और कला प्रेमियों ने इस कार्यक्रम में बढ-चढकर भाग लिया.
इस अवसर पर नरसम्मा कॉलेज के प्रा. दिनेश सूर्यवंशी सहित नदीम खान, रोटरी क्लब के पालिभाई अरोरा, ओम परतनी, कमलेश डागा, संजय गणोरकर, मंगेश बक्षी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Back to top button