अमरावतीमहाराष्ट्र

सोहम डफले का राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा के लिए चयन

विदर्भ टीम का करेंगा प्रतिनिधित्व

मोर्शी/दि.26-अम्युचर कबड्डी असोसिएशन विदर्भ अध्यक्ष जितेंद्र ठाकूर के माध्यम से सब जूनियर के लिए विदर्भ कबड्डी टीम का चयन बिहार के लिए किया है. स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के कक्षा 9 वीं के छात्र सोहम सतीश डफले का बिहार राज्य के गया में होने वाली राष्ट्रीय 34 वीं सब जूनियर नॅशनल कबड्डी स्पर्धा के लिए चयन किया गया. सोहम ने कडी मेहनत से हासिल की सफलता पर जिले में सर्वत्र उसका अभिनंदन किया जा रहा है. इसके पूर्व भी सोहम ने विदर्भ कबड्डी असोसिएशन व चंद्रपुर जिला कबड्डी असोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बल्लारशा में हुई राज्यस्तरीय सब जूनियर कबड्डी स्पर्धा में अमरावती जिला शहर टीम की ओर से सहभागी होकर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अमरावती जिले का नाम रोशन किया. राष्ट्रीय सब जूनियर स्पर्धा के लिए 24 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया था. इसमें 220 से अधिक खिलाडियों की चयन प्रक्रिया ली गई थी. जिसमें से चयन समिति की ओर से अमरावती जिले से सोहम डफले का पहले 12 खिलाडियों में चयन किया गया. बिहार के गया में 27 मार्च से 30 मार्च दौरान होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में सोहम विदर्भ का प्रतिनिधित्व करेगा. इस टीम को अम्युचर कबड्डी असोसिएशन के अध्यक्ष व जनरल सेक्रेटरी जितेंद्र ठाकूर के मार्गदर्शन में रवाना किया गया. सभी खिलाडियों का स्वागत कर शुभकामनाएं दी गई. सोहम का राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन होने पर श्रीकांत देशमुख, उपमुख्याध्यापक व पपू वानखडे, दिलीप नेरकर, किशोर गावंडे, बबलू वानखडे, सुभाष उमाले, अजय आगरकर, आपा गेडाम, पर्यवेक्षक गिद, क्रीडा शिक्षक विजय तारापुरे, अनिल जावले, हरीश हरणे, क्रीडा मार्गदर्शक सुयोग गोरले ने अभिनंदन किया तथा राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी. सोहम ने अपनी सफलता का श्रेय हनुमान क्रीडा मंडल मोर्शी, साई स्पोर्ट विदर्भ, सभी शिक्षक एवं अपने माता-पिता को दिया.

Back to top button