अमरावती

मिट्टी का संवर्धन जनअभियान होना चाहिए

महिला व बाल विकास मंत्री अधि. यशोमती ठाकुर का प्रतिपादन

अमरावती/दि. 7 – मिट्टी का कृषि क्षेत्र में असाधारण महत्व है. कृषि व संवर्धन यह जनअभियान होना चाहिए. ऐसा प्रतिपादन राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री अधि.यशोमती ठाकुर ने शनिवार को यहां किया. विश्व मिट्टी दिवस निमित्त यह कार्यक्रम तहसील बीज गुणन केन्द्र धानोरा गुरव (तहसील नांदगांव खंडेश्वर) में पालकमंत्री श्रीमती ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ, इस अवसर पर वे बोल रही थी.
कार्यक्रम में दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे,पूर्व विधायक वीरेन्द्र जगताप, संभागीय कृषि सहसंचालक शंकर तोटावार, जिला कृषि अधिक्षक विजय चवाले,कीट शास्त्रज्ञ पी.सिंह, अनिल ठाकुर,अनिल खर्चान, प्रीति रोडगेे,उप संभागीय कृषि अधिकारी राहुल माने आदि उपस्थित थे. पालकमंत्री श्रीमती ठाकुर ने कहा कि मिट्टी संवर्धन दिवस यह औपचारिकता के तौर पर नहीं उसका जनअभियान होना चाहिए. रासायनिक उर्वरको का संतुलित इस्तेमाल व सेंद्रीय खेती पध्दति का संवर्धन होना जरूरी है. कृषि विभाग ने गांव-गांव में प्रचार व प्रसार कर किसानों में जागृति करने के निर्देश पालकमंत्री श्रीमती ठाकुर ने इस समय दिए.

Related Articles

Back to top button