अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – खेत में फसल का उत्पादन बढाने के लिए मिट्टी अच्छी होनी चाहिए. इसके लिए मिट्टी में नत्र, स्फुरद, पलाश के साथ अन्य सूक्ष्म घटक जैसे की लोहा, गंधक, मैग्नेशियम, मैगनिज तथा पीएच, ईसी और सेन्द्रीय कर्ब जैसे घटको की मात्रा समान होना जरूरी हैे इन घटको की अपनी मिट्टी में मात्रा जानने के लिए व उचित हो वह उपाय करने के लिए केन्द्र सरकार ने २०१५ में ‘मृदा आरोग्य कार्डÓ यह योजना लागू की थी. यह योजना किसानों तक पहुंचाने का प्रयास पीआर पोटे पाटिल कृषि महाविद्यालय के कृषि दूत के रूप में अभिनव राजेन्द्र ढाले इस विद्यार्थी ने ग्रामीण कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत गांव-शिंगोरी, ता.वरूड, जि. अमरावती में किया. इसके लिए उन्हें सहायक प्राध्यापक श्वेता देशमुख, मृदा शास्त्र विभाग का मार्गदर्शन रहा. इस कार्यक्रम में मनोज अलोने, ज्ञानेश्वरराव अलोने, अनिल बोरवार, चैत्राम बोरवार, तुलसीदास खंगार, बाबाराव बुरे इन किसानों ने सहभाग लिया.