अमरावतीमहाराष्ट्र

परतवाडा वनपरिक्षेत्र में मिट्टी तस्कर सक्रिय

अवैध उत्खनन कर लाखो ब्रास मिट्टी की कर रहे ढुलाई

परतवाडा /दि.25– परतवाडा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले वडगांव जलालपुर और नया खेडा की वन जमीन का उत्खनन कर मिट्टी तस्कर लाखों ब्रास मिट्टी की अवैध ढुलाई कर रहे है. अवैध रुप से मिट्टी का उत्खनन किये जाने पर वन जमीन को धोखा निर्माण होने की संभावना है.
अचलपुर तहसील अंतर्गत परतवाडा वन परिक्षेत्र के वडगांव फतेपुर बीड के वनखंड क्रमांक 365, वडगांव व वनखंड क्रमांक 365, जलालपुर तथा वनखंड क्रमांक 369, नयाखेड स्थित वन जमीन से रात-दिन उत्खनन कर मिट्टी निकाली जा रही है. मिट्टी का इस्तेमाल ईट भट्टी व अन्य निर्माणकार्य के लिए किया जाता है. बडे प्रमाण में उत्खनन किये जाने पर पर्यावरण संतुलन बिगडने की संभावना है. मिट्टी का उत्खनन करते समय हरे-भरे पेेडों को भी कांटा जा रहा है. वनविभाग की अनदेखी के चलते या फिर सहमति से मिट्टी का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. पर्यावरण प्रेमियों द्वारा वनविभाग से तत्काल मिट्टी तस्कारों पर कार्रवाई की जाने की मांग की जा रही है.

 

Back to top button