अमरावतीमहाराष्ट्र

दर्यापुर व नांदगांव खंडेश्वर तहसील में मिट्टी परीक्षण कार्यक्रम

बेटर कॉटन व विकास गंगा समाजसेवी संस्था का उपक्रम

दर्यापुर/दि.15– बेटर कॉटन व विकास गंगा समाजसेवी संस्था घाटंजी के संयुक्त तत्वावधान में दर्यापुर व नांदगांव खंडेश्वर तहसील में बेटर कॉटन प्रोजेक्ट अंतर्गत गांव में रेपिडकिट के माध्यम से मिट्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम लिया गया. इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर उत्कर्षा टेंभरे, प्रकल्प समन्वयक रविन्द्र समर्थ, पीयू मैनेजर भावना चव्हाण के मार्गदर्शन में सांगलुद, इटकी, पिंपलखुटा व गायकवाडी के किसानों को मिट्टी परीक्षण से होनेवाले फायदे व महत्व को लेकर सविस्तार जानकारी दी गई.
किसानों को बुआई के पूर्व जमीन में उपलब्ध अन्नद्रव का प्रमाण जानकर कपास फसल का आवश्यकतानुसार अन्नद्रव की आपूर्ति करने के लिए मिट्टी परीक्षण कर उसके अनुसार खाद का इस्तेमाल आवश्यक है और समस्यायुक्त जमीन का योग्य निदान करने के लिए भी मिट्टी का परीक्षण आवश्यक है, ऐसा कहा गया. पीयू मैनेजर भावना चव्हाण ने किसानों को अपने खेत मिट्टी की जांच की रिपोर्ट के अनुसार ही खाद की मात्रा तथा मिट्टी के नमुने कैसे ले. इसको लेकर प्रात्यक्षिक द्बारा उन्हें मिट्टी परीक्षण का महत्व समझाया गया और किसानों की समस्याओं का निराकरण किया गया. कार्यक्रम में दर्यापुर व नांदगांव खंडेश्वर तहसील क्षेत्र की प्रवर्तक वैष्णवी हिवराले, मयूरी तोटे, अंकिता इसल, मृणाल चौधरी, प्रतीक्षा गेडाम, रूपाली जाधव, पल्लवी प्रधान, सुमित टिकले उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन क्षेत्र प्रवर्तक सत्यशील खंडारे ने किया.

Back to top button