अमरावती/दि.6– जिले के अंजनगांव और अन्य भागों में औषधीय वनस्पति पिंपरी को सूखाने के लिए सोलर ड्रायर केंद्र स्थापित करने की मांग सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने आज सदन में की. उस पर सकारात्मक उत्तर सरकार की तरफ से दिया गया. सोलर ड्रायर के कारण सैकडों किसानों का लाभ होगा.
डॉ. बोंडे ने सदन को बताया कि पिंपरी की लताएं रहती है. यह मेडिसिनल प्लांट है.जनवरी में फल आते हैं. जिसे सूखाना पडता है. कई बार बेमौसम बारिश और अन्य कारणों से फूल-फल गीले होकर बर्बाद हो जाते हैं. जबकि सूखे रहने पर आयुर्वेद में उसका बडा उपयोग औषधी के रुप में होता है. जिले में लगभग 150 से 200 हेक्टेयर में पिंपरी का रकबा है. अत: सोलर ड्रायर केंद्र की आवश्यकता है. मशीन से सूखाकर उसका लाभ होगा.