अमरावती/दि.23 – वर्तमान मेें बिजली की डिमांड बढती जा रही है. दुसरी ओर उत्पादन घट रहा है. ऐसे में बिजली की किल्लत के कारण लोडशेडिंग करनी पड रही है. इस बिजली किल्लत को दुर कराने के लिए सरकार ने सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, ग्राम पंचायत सहित स्थानीय निकाय संस्थाओं ने सौर उर्जा प्रकल्प शुरु करना चाहिए, ऐसा पत्र विधायक तथा पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे ने राज्य के उर्जा मंत्री नितीन राउत को लिखा है. इस बाबत जल्द ही निर्णय लेने की मांग विधायक प्रवीण पोटे द्बारा की गई है.
राज्य सरकार ने स्कूलों को स्मार्ट करने के लिए कम्प्युटर, स्मार्ट टीवी आदि साहित्य दिये, लेकिन स्कूलों पर बिजली बिल बकाया रहने से बिजली कंपनी द्बारा कई स्कूलों के कनेक्शन कांट दिये गये है. जिससे स्मार्ट टीवी पर पढाई का सपना अधूरा ही रह गया है. स्कूल, कॉलेज, ग्राम पंचायतों में आय के स्त्रोत नहीं रहने से वे बिजली बिल नहीं भर सकते. इसलिए सरकार को संबंधित बिजली बिल माफ करने का निर्णय लेना पडता है. लेकिन यदि इन बिलों के लिए तथा बिजली की आपूर्ति अखंडित रखने के लिए सौर उर्जा को बढावा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाए, यह मांग प्रवीण पोटे ने रखी.