अमरावती/दि.8 – सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ाने के लिए राज्य में सौर ऊर्जा जल संयत्र स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र ऊर्जा विकास प्राधिकरण विभाग व्दारा आर्थिक सहायता योजना चलाई जा रही है. इस योजना अंतर्गत शासकीय संस्था रहने वाले आस्थापनाओं को 50 फीसदी अनुदान तत्व पर सौर उष्ण जल संयत्र उपलब्ध कराकर दिये जाएंगे.
सरकारी छात्रावास,आश्रम स्कूल,विश्रामगृह,अस्पताल,जेल, प्रशिक्षण संस्था आदि व्दारा सौर उष्ण जल संयत्र की डिमांड के प्रस्ताव मांगे गये हैं. पहले आने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी. अनुदान पंजीयक के लिए वेबसाइट उपलब्ध करायी गई है, यह जानकारी विभागीय महाप्रबंधक प्रफुल्ल तायडे ने दी.