अमरावती

1130 घरों में लगे सोलर पैनल

सोलर पैनल लगाने पर मनपा दे रही 40 प्रतिशत का लाभ

अमरावती/दि.4 – वर्ष 2020 में अमरावती महानगर पालिका की ओर से अभय योजना के साथ ही संपत्ति कर धारकों को राहत देने के उद्देश्य से सोलर पैनल योजना भी लाई गई थी. इस योजना के तहत घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने पर संपत्तिकर में 40 फीसदी तक की छू्रट देने का प्रावधान था, यह योजना सामान्य संपत्तिकर धारकों के लिए भी लाई गई थी. मनपा द्बारा लाई गई इस योजना का लाभ शहर में अब तक 1130 संपत्ति धारकों की ओर से उठाया गया है.

4,306 लोगों ने लिया अभय योजना का लाभ

योजना का लाभ लेने वाले संपत्तिकर धारकों को कुल 1 करोड 33 लाख 76 हजार 900 रु. का टैक्स माफ किया गया है. जबकि अभय योजना के जरिए ब्याज की राशि में राहत पाने वालों की संख्या 4 हजार 306 रही है. अभय योजना के तहत मनपा की ओर से टैक्स पर लगाए गए अतिरिक्त ब्याज की रकम मेें से 2 करोड 89 लाख 27 हजार रु. माफ किये गये है. संपत्तिकर के लक्ष्य को अधिक से अधिक हासिल करने तथा पर्यावरण संबंधित कार्यों को मजबूत दिशा में ले जाने के लिए यह कदम उठाए गए थे. नागरिकों की ओर से इन दोनों ही योजनाओं को मिला-जुला प्रतिसाद मिला है. जहां सामान्य ग्राहकों में से 845 लोगों ने अपने घरों पर सोलर पैनल लगवाए हैं. वहीं 285 व्यावसायिक संपत्तिकर धारकों ने सोलर पैनल योजना का लाभ लेकर लगवाए है. वहीं 285 व्यावसायिक संपत्तिकर धारकों ने सोलर पैनल की योजना को अपनाया है. मनपा संपत्तिकर विभाग की ओर से नागरिकों को इस योजना में और भी बढ-चढ कर हिस्सा लेने का आवाहन किया गया है.

Related Articles

Back to top button