चिखलदरा में सौर ऊर्जा निर्मिती प्रकल्प पूर्ण किए जाए
राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने की राज्य के ऊर्जा मंत्री से मांग
चिखलदरा प्रतिनिधि/दि.१० – चिखलदरा तहसील में सौर ऊर्जा की निर्मिती बडे प्रमाण में हो सकती है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह सिद्ध हो चुका है. तहसील में यह प्रकल्प स्थापित करने हेतु २००३-२००४ में ९६ हेक्टर जमीन भी आरक्षीत की गई थी. वर्तमान स्थिति में चार यूनिट कार्यरत है. किंतु पूर्ण प्रकल्प का कार्य पिछले १७ वर्षाे से अधुरा पडा है. इसे पूरा किए जाने की मांग राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस द्वारा की गई. राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस द्वारा इस आशय का निवेदन केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंग व राज्य के ऊर्जामंत्री नितिन राउत को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि इस प्रकल्प के माध्यम से सुरक्षित व सस्ती ऊर्जा ली जा सकती है. सौर ऊर्जा से वायु तथा जल प्रदूषण भी नहीं होता. ऐसी मांग निवेदन द्वारा की गई. इस समय राष्ट्रीय युवक कांगे्रस के जिलाध्यक्ष सुशील गांवडे, उपाध्यक्ष विपिन शिंगणे, राष्ट्रवादी युवक कांगे्रस के तहसील अध्यक्ष गजेंद्र कस्तुरे, अंशु शेख, रंजीत सिंह ठाकुर, राहुल जोशी, महिला मोर्चा की अध्यक्षा रुकसाना निसार, प्रतिमाबानु, शहस्ता परवीन, प्रतिभा गवई, संगीता जोग उपस्थित थे.