अमरावती

दर्यापुर, अंजनगांव के 8 शासकीय कार्यालयों पर सौर ऊर्जा प्रकल्प

बिजली की समस्या होगी हल

  • विधायक बलवंत वानखड़े के प्रयासों को मिली सफलता

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – दर्यापुर-अंजनगांव तहसील के 8 शासकीय कार्यालयों पर सौर ऊर्जा प्रकल्प कार्यान्वित किया जाएगा. इस कारण वहां की बिजली की समस्या कायमस्वरुपी हल होगी. इसके लिये विधायक बलवंत वानखडे ने ऊर्जा विभाग से मांग की थी, जिसे सफलता मिली है.
दर्यापुर-अंजनगांव सुर्जी तहसील की स्वास्थ्य सेवा को गतिमान करने करने का प्रयास विधायक बलवंत वानखडे व्दारा किया जा रहा है. जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शासकीय कार्यालय सुसज्ज हो, वहां हमेशा के लिये विद्युत आपूर्ति रहे, इसके लिये इस कार्यालय पर सौरऊर्जा प्रकल्प होना आवश्यक होने की बात को ध्यान में रखते हुए विधायक बलवंत वानखड़े ने महाराष्ट्र ऊर्जा विकास अभिकरण से यहां के कार्यालय पर सौर ऊर्जा प्रकल्प बिठाने हेतु मांग की थी. जिसे सफलता मिलने के साथ ही दर्यापुर, अंजनगांवसुर्जी के 8 स्थानों पर सौर ऊर्जा प्रकल्प कार्यान्वित किया जाएगा. ऐसा पत्र महाराष्ट्र ऊर्जा विकास अभिकरण की ओर से 9 जून को जारी किया है. सौर ऊर्जा प्रकल्प प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामतीर्थ, आमला, चंद्रपुर, कापूसतलणी, कोकडा, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दर्यापुर,नगर परिषद दर्यापुर, उपजिला अस्पताल दर्यापुर की इमारतों पर कार्यान्वित किये जाने की जानकारी विधायक बलवंत वानखडे ने दी.

Related Articles

Back to top button