चांदुर में सोलर पॉवर सिस्टम जागरूकता अभियान
चांदुर बाजार/दि.2– स्थानीय नगर परिषद टाउन हॉल में ब्राइट सन सोलर सोल्यूशन अंतर्गत एस. के. सोलर सोल्युशन की ओर से सोलर पॉवर सिस्टम जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत शहरवासियों को सोलर संबंधित लाभों के बारे में जानकारी दी गई. बताया गया कि विशेष तौर पर मौजूदा समय मेंं बिजली दरों में तेजी से बढती वृध्दि चिंता का विषय है. ऐसे में केवल एक बार सोलर सिस्टम में यदि कोई नागरिक इस्तेमाल करना चाहता है तो सरकारी अनुदान का लाभ भी उठा सकता है. आयोजक कंपनी द्बारा इस सिस्टम को लगाने के बाद 25 साल की वारंटी भी दी जाती है. 3 केवी 3500 यूूनिट तक की बिजली की बचत की जा सकती है. सालाना 35,00 रूपए तक की बचत करना भी इस सिस्टम के माध्यम से हो सकता है. कार्यक्रम में महाराष्ट्र सेल्स मैनेजर योगेश दिवाकर, अब्दुल कादिर, सै. इमरान, इश्तियाक काजी और शेख अलीम उपस्थित थे.