अमरावती

मोर्शी वरुड तहसील के 11 गांवों की जलापूर्ति योजना को मिलेगी सौर ऊर्जा!

विधायक देवेन्द्र भुयार ने उपलब्ध करवाया 1 करोड़ 98 लाख का निधि

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.८ – मोर्शी वरुड तहसील के अत्यंत महत्वपूर्ण अंबाडा, पिंपलखुटा मोठा, रिध्दपुर, आमनेर, वरुड, टेंभुरखेडा, पुसला, बेनोडा, राजुरा बाजार, लोणी, पलसवाडा इन 11 गांवों की जलापूर्ति योजनाओं को शीघ्र ही सौर ऊर्जा मिलने वाली है. इसके लिये 1 करोड़ 98 लाख रुपए का निधि विधायक देवेन्द्र भुयार ने उपलब्ध करवाया है.
मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मोर्शी, वरुड तह सील के अंबाडा, पिंपलखुटा (मोठा), रिध्दपुर, वरुड तहसील के आमनेर, वरुड, टेंभुरखेडा, पुसला, राजुरा बाजार, लोणी, पलसवाडा इन गांवों में 2000 से अधिक लोकसंख्या वाले गांवों की जलापूर्ति योजना कार्यरत है. लेकिन बार- बार बिजली आपूर्ति खंडीत होने व जलापूर्ति योजना के लिये खर्च किये गये बिजली का देयक भी बड़े पैमाने पर आ रहा है. इस कारण विद्युत बिल भरने के लिये ग्रामपंचायतों को दिक्कतें निर्माण हो रही है. मोर्शी, वरुड तहसील के सभी गांवों की जलापूर्ति योना तुरंत चालू रखने के लिये विधायक देवेन्द्र भुयार ने प्रयास किये है.
ग्रामीण भागों में ग्राम पंचायत का बिजली बिल बकाया होने के कारण व बिजली की समस्या हल करने के लिये ग्रामीण जलापूर्ति योजना सौर ऊर्जा पर बिठायी जाने की मांग विधायक देवेन्द्र भुयार ने ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत से की थी. जिस पर विभागीय महाव्यवस्थापक, महाऊर्जा अमरावती ने सौर ऊर्जा पंप हेतु इस योजना के लिये जिला नियोजन समिति से निधी उपलब्ध करवाने बाबत निर्देश देकर विधायक देवेन्द्र भुयार व्दारा सुझाये गये 11 ग्रामपंचायतों का प्रस्ताव तुरंत मंजूर किया गया है. अब उपरोक्त 11 गांवों की जलापूर्ति योजना को शीघ्र ही सौप ऊर्जा मिलेगी. चयन किये गये ग्रामपंचायतों के ग्रामीण भाग के नागरिकों को शीघ्र ही सौर ऊर्जा मिलने वाली है.
सौर ऊर्जा योजना मंजूर होने के कारण लगातार 12 घंटे ग्रामीण भाग में पानी की आपूर्ति होने वाली है. अपारंपरिक ऊर्जा संवर्धन के लिये राज्य में सौर ऊर्जा का नियोजन तैयार किये जाने के साथ ही आगामी पांच वर्षों में वरुड मोर्शी तहसील के सभी ग्राम पंचायत जलापूर्ति योजना सौर ऊर्जा पर कार्यान्वित कर कृषि पंप सौर ऊर्जा पर लाये जाने की जानकारी विधायक भुयार ने दी. सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली बिल में 50 प्रतिशत बचत होने के क ारण सौर ऊर्जा सहित पारंपारिक ऊर्जा के इस्तेमाल हेतु शासन ने नया नियोजन किया है.
किसान परिवार को अत्यंत कम कीमत में सौर कृषि पंप दिया जाये व विदर्भ के किसान आत्महत्याग्रस्त जिलों में उन्हें अमल में लाये जाने की मांग विधायक देवेन्द्र भुयार ने ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत से की.

Related Articles

Back to top button