अमरावती

वनपट्टा धारकों को बोअरवेल सहित सौर पंप दिए जाएंगे

पात्र लाभार्थी 23 मई के पूर्व आवेदन करें

* प्रकल्प अधिकारी सावन कुमार का आवाहन
अमरावती/ दि.19– विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत वनपट्टा धारकों की आमदनी में वृद्धि हो, इस उद्देश्य को लेकर उनके खेतों के लिए बोअरवेल सहित सौर पंप दिए जाएंगे. जिसमें पात्र लाभार्थी 23 मई के पूर्व आवेदन करे ऐसा आवाहन धारणी के एकात्मिक आदिवासी प्रकल्प अधिकारी सावन कुमार ने किया है. वन अधिकार कानून के अनुसार अनुसूचित जमाति के लाभार्थियों को वन पट्टे दिए गए है. वनपट्टाधारक किसानों की आमदनी में वृद्धि हो, इसके लिए उनके खेतों में बोअरवेल अथवा डगवेल और सौर पंप लगाए जाएंगे.
इस योजना में लाभार्थी अनुसूचित जमाति का होना चाहिए और उसके पास कम से कम डेढ एकड खेती होनी चाहिए और रहवासी तथा जाति का प्रमाणपत्र, वनपट्टा प्राप्त प्रमाणपत्र तथा सातबारा का उतारा आवश्यक है. लाभार्थियों व्दारा दिए गए दस्तावेजों की जांच के पश्चात आवेदनों की सूची तैयार की जाएगी. उसके पश्चात चयन किया जाएगा.
चयन प्रक्रिया के दौरान गरीबी रेखा के नीचे, दिव्यांग, विधवा, तलाकशुदा, निराधार महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. जिसके लिए अमरावती स्थित अपर आदिवासी आयुक्त कार्यालय, धारणी के प्रकल्प कार्यालय व मोर्शी के उपविभागीय कार्यालय में आवेदन उपलब्ध है. 23 मई के पूर्व इच्छूक लाभार्थियों को आवेदन करना होगा. अधिक जानकारी के लिए 072126-224217 इस टेलिफोन नंबर पर संपर्क करे. ऐसी जानकारी एकात्मिक आदिवासी प्रकल्प कार्यालय व्दारा दी गई.

Related Articles

Back to top button