अमरावती

शिवसेना संपर्क अभियान के माध्यम से जनता की समस्याओं का निराकरण

स्वबल की बोली बोलने वालों को शिवसेना की ताकत बताएं - प्रकाश मारोटकर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – स्वबल की बोली बोलने वालों को शिवसेना की ताकत दिखाई जाए. राज्य में महाविकास आघाड़ी की सरकार है. यदि आघाड़ी के नेता ही स्वबल की बोली बोल रहे हैं तो उन्हें यह दिखा दे कि राज्य में केवल शिवसेना का ही बल चलता है. इस आशय का प्रतिपादन युवा सेना जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर ने शिवसंपर्क अभियान के दौरान किया.
नांदगांव खंडेश्वर में युवा सेना की ओर से शिवसंपर्क अभियान के माध्यम से युवा सेना की समीक्षा बैठक ली गई. बैठक में प्रकाश मारोटकर ने कहा कि मुख्यमंत्री व्दारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने के साथ ही लोगों की क्या अपेक्षाएं है, यह जानना जरुरी है. जनता की समस्याओं का निराकरण करने का भी आवाहन किया गया. इस समय युवा सेना के पवन ठाकरे, सरपंच निलेश निंबर्ते,सरपंच गोकुल राठोड, सरपंच सूरज अवतकर, सरपंच निखिल मोरे, धनंजय भडके, अक्षय काले, पवन मोकडेकर, श्याम चौधरी, मनोज बनारसे, अक्षय राणे, आशीष हटवार, पंकज रामगांवकर, पवन पुसदकर, अक्षय तुुपट, आशीष भाकरे, श्याम मुले, शुभम रावेकर, अमन मानकर, विक्की बाविसथले, रोशन भातुलकर, सागर गटुले, तेजस यावलकर, संकेत पायघन, पवन खेडकर, रोशन गुल्हाने, श्याम झिमटे, राहुल बनकर, सागर भामुर्दे, कार्तिक सोनुने, विशाल इतापुरे, सिध्दू पवार, अक्षय मुके, भावेश भांबुरकर, अक्षय काकडे, गौरव निंभोरकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button